scriptमहीने भर से लापता किशोर को पुलिस ने खोज निकाला, जानिए कैसे लगा सुराग | Police searched missing teenage from Chitrangi in Singrauli district | Patrika News
सिंगरौली

महीने भर से लापता किशोर को पुलिस ने खोज निकाला, जानिए कैसे लगा सुराग

चितरंगी के बसनिया गांव से हुआ था लापता….

सिंगरौलीMay 22, 2019 / 02:08 pm

Amit Pandey

Police searched missing teenage from Chitrangi in Singrauli district

Police searched missing teenage from Chitrangi in Singrauli district

सिंगरौली. चितरंगी थाना क्षेत्र के बसनिया गांव से महीने भर पहले लापता किशोर को चितरंगी पुलिस ने खोज निकाला है। पुलिस ने पतासाजी करते हुए लापता किशोर को नवानगर से बरामद कर लिया। इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक बसनिया निवासी राजकुमार सिंह गोंड़ (13) पिता देवी सिंह गोंड़ पिछले अप्रेल महीने में घर से बिना किसी को बताए अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने तलाश किया, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा।
इसके बाद चितरंंगी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश में जुट गई। पतासाजी करते हुए चितरंगी पुलिस को नवानगर में किशोर का सुराग लगा। जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस किशोर को बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह एक दुकान में काम करता था। पुलिस ने किशोर को उसके परिजनों को सौंप दिया। महीनेभर से लापता किशोर को पाकर परिजन फूले नहीं समाए और उसे साथ में घर ले गए।

Home / Singrauli / महीने भर से लापता किशोर को पुलिस ने खोज निकाला, जानिए कैसे लगा सुराग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो