scriptवाट्सएप पर भेजें जरूरत के सामानों की सूची, घर पहुंचेगा सामान | Singrauli Collector goods home delivery in lockdown due to Corona | Patrika News
सिंगरौली

वाट्सएप पर भेजें जरूरत के सामानों की सूची, घर पहुंचेगा सामान

स्टोर संचालकों की मोबाइल नंबर के साथ सूची की गई सार्वजनिक….

सिंगरौलीMar 25, 2020 / 09:40 pm

Ajeet shukla

Singrauli Collector directs home delivery of goods in lockdown due to Corona

Singrauli Collector directs home delivery of goods in lockdown due to Corona

सिंगरौली. लाक डाउन के दौरान जरूरत के सामान लेने के लिए लोग कम से कम संख्या में घरों से बाहर निकलें। इसके लिए जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी की व्यवस्था की है। व्यवस्था के मद्देनजर न केवल किराना स्टोर संचालकों की मोबाइल नंबर के साथ सूची सार्वजनिक की गई है। बल्कि उनको निर्देश भी दिया गया है कि वह उनके क्षेत्र के रहवासियों की ओर से आने वाली रोजमर्रा से जुड़े सामानों की मांग को होम डिलीवरी के माध्यम से पूरा करें।
इतना ही नहीं ग्राहकों को भी इस बात की हिदायत दी गई है कि वह अनावश्यक रूप से सामानों की मांग नहीं करें। कलेक्टर केवीएस चौधरी की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक दुकानदारों को होम डिलीवरी करने की छूट केवल दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे ही होगी। मोबाइल नंबर और वाट्सएस पर सामान बुक करने का समय सुबह नौ बजे से 11 बजे तक का निर्धारित किया गया है।
निर्देश में कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि आर्डर के रूप में आपत्तिजनक या फिर अनावश्यक वस्तुओं की मांग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही होम डिलीवरी करने वाले दुकानदारों के लिए कहा गया है कि वह किसी भी सामान की अधिक कीमत नहीं लेंगे। सामानों का भंडारण करने सहित अन्य आपत्तिजनक कार्य में लिप्त पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ऑनलाइन डिलीवरी के लिए भी वहीं समय
आवश्यक सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी भी की जा सकती है, लेकिन उनके कर्मियों के लिए भी सामान की डिलीवरी का वक्त निर्धारित समय दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगा। इसके बाद उनकी ओर से भी सामान की डिलीवरी नहीं की जा सकेगी।
अब तक 26 दुकानदारों ने जताई सहमति
व्यवस्था के तहत अभी तक बैढऩ, बिलौंजी, सिंगरौली, जयंत, मोरवा, निगाही, नवानगर व नवजीवन विहार सहित अन्य क्षेत्रोंं के 26 दुकानदारों ने होम डिलीवरी की सुविधा देने की सहमति जताई है। कलेक्टर ने अन्य दुकानदारों से भी होम डिलीवरी की सुविधा देने के लिए आगे आने की अपील की है।
होम डिलीवरी की जिम्मेदारी इन दुकानदारों के जिम्मे
दुकान का नाम व मोबाइल नंबर

– प्रदीप किराना स्टोर, जय स्तंभ बैढऩ- 9425162433
– अनमोल किराना स्टेार, गनियारी रोड़ बैढऩ – 9424993444
– तमन्ना गृहस्थी जनरल स्टोर, ताली मंदिर रोड बैढऩ – 9617935150
– प्रभुजी किराना स्टोर, दुर्गा मंडप बैढऩ- 8435066020
– अमन डिपार्टमेंटल स्टोर, मस्जिद तिराहा बैढऩ- 7610637663
– शिवम डिपार्टमेंटल स्टोर, मस्जिद तिराहा बैढऩ- 7000188433
– सुधांशु किराना स्टोर, डीएवी रोड ताली- 7987240549
– विराट डिपार्टमेंटल स्टोर, ताली बिलौंजी – 9575384836
– शाहवाल किराना स्टोर, ताली बिलौंजी – 9644957002
– जेम्स डिपार्टमेंटल स्टोर, बिलौंजी – 9893622110
– अपना बाजार, अमलोरी मोड़ नवानगर- 7748907888
– वाह स्वागत किराना स्टोरी, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निगाही – 7999373671
– मुकेश किराना स्टोर, बनौली चौराहा नवजीवन विहार – 9754277072
– मेसर्स शीतला प्रसाद किराना, दुद्धिचुआ सेक्टर बी – 8989909537
– आसरा सुपर बाजार, ढोटी मेन रोड विंध्यनगर – 8770217499
– दुबे प्रॉविजन स्टोर, एनएच-२ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स विंध्यनगर – 9425180181
– सेड्स डिपार्टमेंटल स्टोर, शिवाजी काम्प्लेक्स नवजीवन विहार – 7987236241
– शक्ति प्रोविजन स्टोर, इंदिरा चौक नवजीवन विहार – 9926331969
– अन्नपूर्णा डिपार्टमेंटल स्टोर, नवजीवन विहार – 7000798055
– मनोज जनरल स्टोर, गोल मार्केट जयंत – 9425835758
– जायसवाल किराना स्टोर, लक्ष्मी मार्केट जयंत – 9302002233
– होम बाजार डिपार्टमेंंटल स्टोर, बस स्टैंड गुरुद्वारा रोड सिंगरौली- 8959914783
– न्यू गोपाल किराना स्टोर, नेहरू नगर सिंगरौली – 9993231113
– दुर्गा किराना स्टोर, मेन मार्केट सिंगरौली – 9425840151
– गर्ग किराना स्टोर, बस स्टैंड सिंगरौली – 9893527100
– अग्रवाल स्टोर, पंजरेह बाजार सिंगरौली – 9826181471

Home / Singrauli / वाट्सएप पर भेजें जरूरत के सामानों की सूची, घर पहुंचेगा सामान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो