scriptप्रधानमंत्री योजना के शेष बचे आवासों को बनाने तैयार करें कार्य योजना | Singrauli Collector order municipal authorities to complete PM Awas Yo | Patrika News
सिंगरौली

प्रधानमंत्री योजना के शेष बचे आवासों को बनाने तैयार करें कार्य योजना

कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारियों को दिया निर्देश ……

सिंगरौलीAug 06, 2020 / 10:43 pm

Ajeet shukla

Singrauli Collector order municipal authorities to complete PM Awas Yojana

Singrauli Collector order municipal authorities to complete PM Awas Yojana

सिंगरौली. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने इडब्ल्यूएस आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है। उसे हर हाल में पूरा करना है। बचे आवासों के लिए भी कार्य योजना बनाएं और उनका निर्माण कार्य पूर्ण करें। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने नगर निगम अधिकारियों को यह निर्देश दिया है।
कलेक्टर ने कहा है कि आवासों को बनाने में किसी भी तरह का टालमटोल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने गनियारी में निर्माणाधीन आवासों के कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्राधानमंत्री आवास योजना के दोनों घटकों एएचपी एवं बीएलसी के कार्यों में प्रगति लाने व आवंटित आवासों को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।
कलेक्टर ने इससे पहले निगम आयुक्त आरपी सिंह व उनकी टीम के साथ नवजीवन विहार व हिर्रवाह में निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट व नौगढ़ में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का भ्रमण किया। सीवरेज कार्य में तेजी लाने सहित कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान कई निर्देश दिए। कलेक्टर ने परसौना से माजन मोड़ तक निर्माणाधीन 4 लेन सड़क का अवलोकन किया। साथ ही निर्देश दिया कि सड़क के एक तरफ जहां पर गड्ढे हैं उनकी मरम्मत किया जाए।
कलेक्टर ने दिया यह भी निर्देश
– निगम की 20-20 योजना के तहत चिन्हित सड़क, पार्क व तालाबों का कार्य पूरा किया जाए।
– शासकीय उचित मूल्य की उन दुकानों का निर्माण पूरा किया जाए, जिनके लिए बजट जारी है।
– स्वच्छता सर्वेक्षण व गारबेज मुक्त शहर सर्वेक्षण के मद्देनजर कार्य तेजी के साथ शुरू किया जाए।
– आधार सिडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करते हुए योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।

Home / Singrauli / प्रधानमंत्री योजना के शेष बचे आवासों को बनाने तैयार करें कार्य योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो