scriptMP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की हेरोइन जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार | singrauli police 10 lakh Rupees heroin seized Five accused arrested | Patrika News
सिंगरौली

MP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की हेरोइन जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार

‘नशे’ के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपियों को भेजा जेल

सिंगरौलीJul 15, 2018 / 06:03 pm

suresh mishra

singrauli police 10 lakh Rupees heroin seized Five accused arrested

singrauli police 10 lakh Rupees heroin seized Five accused arrested

सिंगरौली। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए दस लाख रुपए की हेरोइन जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोतवाल मनीष त्रिपाठी को मुखबिरों ने सूचना दिया कि एक हेरोइन तस्कर हेरोइन लेकर आया है। उसे कचनी बिलौजी में बेचने के लिए लड़कों को बुलाया है।
जिस पर निगरानी में एक टीम कचनी रवाना किया गया। जहां काचन नदी के किनारे एक झोपड़ी में पुलिस ने घेराबंदी कर अनपरा उत्तरप्रदेश से आये हेरोइन तस्कर सहित कचनी बिलौजी में बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 10 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन पुलिस ने जब्त किया। जिसकी कीमत दस लाख रुपए बताई गई है।
तस्करों का यूपी से जुड़ा है नेटवर्क
कोतवाल ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार पांचों आरोपियों में शामिल नशे का सप्लायर तथा चिल्लर विके्रताओं को 10 ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके सहयोगी व यूपी से जुड़े तार की जांच की जा रही है। जांच में ठोस तथ्य सामने आने पर उन पर कार्यवाई की जायेगी। मुख्य सप्लायर सहित अरविन्द, अमित, अल्लू उर्फ कौसर के खिलाफ पूर्व में लूट चोरी, डकैती जैसे कई अपराध थाने में दर्ज हैं। उक्त अपराधों में संलिप्त आरोपी जेल जा चुके हैं। अब मादक पदार्थ हेरोइन के धंधे में उतरकर नई पीढ़ी को बर्बाद करने में लगे हैं।
टिकिया के रूप में देता था
मुख्य सप्लायर बबई भारती पिता ललकन भारती निवासी बनौली थाना माड़ा का रहने वाला है जो वर्तमान में यूपी के अनपरा में रहता है। बबई उप्र के अनपरा, डाला से हेरोइन ले आकर कचनी में अरविन्द पिता रामजनम कुशवाहा, अमित पिता रामगोपाल कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा पिता विश्राम कुशवाहा, अल्लू उर्फ कौसर पिता सोमलाल कुशवाहा निवासी बिलौजी को टिकिया बनाकर बेचने को देता था।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
उक्त कार्रवाई में उनि उदय करिहार, प्रधान आरक्षक डीएन सिंह, अरविन्द चौबे, अरविन्द द्विवेदी, पिन्टू राय, आरक्षक संजय सिंह परिहार, जितेन्द्र सिंह, महेश पटेल, श्यामसुंदर, पुष्कर, पंकज, महिला आरक्षक शकुन्तला यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Home / Singrauli / MP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की हेरोइन जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो