scriptएसपी ने छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ, महिला सुरक्षा को लेकर बताए टिप्स | Singrauli SP taught law lesson to students | Patrika News
सिंगरौली

एसपी ने छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ, महिला सुरक्षा को लेकर बताए टिप्स

छात्रों को किया जागरूक…..

सिंगरौलीAug 08, 2019 / 02:10 pm

Amit Pandey

Singrauli SP taught law lesson to students

Singrauli SP taught law lesson to students

सिंगरौली. डीएवी दुधीचुआ विद्यालय परिसर में बुधवार को एसपी अभिजीत रंजन ने छात्रों को कानून के बारे में बारीकी से जानकारी देते हुए महिला अपराध व यातायात नियमों के बारे में छात्रों को जागरूक किया। छात्रों को गुड टच बैड टच के बारे में बातते हुए उन्हें निडर रहने की सलाह दी। वहीं यातायात नियमों के बारे में बताते हुए महिला अपराध को लेकर छात्रों को सतर्क किया है। इस मौके पर सीएसपी अनिल सोनकर, विंध्यनगर टीआईमनीष त्रिपाठी, सूबेदार दिलीप तिवारी, यातायात प्रभारी आरएन आर्मो सहित स्कूल के प्राचार्यव अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
एसपी ने छात्रों को विधिक जागरूकता से अवगत कराया साथ ही व्यवहारिक जानकारियां दी है। स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे जागरूक करते हुए कहा कि बिना हेलमेट का बाइक कभी नहीं न चलाएं क्योंकि दुर्घटना होने पर हेलमेट सुरक्षा करता है। नशे में वाहन चलाने वाले अक्सर दुर्घटना को अंजाम देते हैं। तेज रफ्तार व गलत साइड से वाहन नहीं चलाएं। वहीं महिला बालिका सुरक्षा संरक्षण के संबंध में छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया।

Home / Singrauli / एसपी ने छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ, महिला सुरक्षा को लेकर बताए टिप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो