scriptतेज रफ्तार व ओवरलोड पर चला पुलिस का डंडा, मचा हडक़ंप | Singrauli traffic police took action in Jayant | Patrika News
सिंगरौली

तेज रफ्तार व ओवरलोड पर चला पुलिस का डंडा, मचा हडक़ंप

यातायात पुलिस ने जयंत में की कार्रवाई….

सिंगरौलीJan 21, 2020 / 02:14 pm

Amit Pandey

Singrauli traffic police took action in Jayant

Singrauli traffic police took action in Jayant

सिंगरौली. तेज रफ्तार व ओवरलोड वाहन चालकों पर यातायात पुलिस सख्त हो गई है। सोमवार को जयंत में चेकिंग लगाकर यातायात पुलिस न केवल कार्रवाई की है बल्कि वाहन चालकों को हिदायत भी दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने तेज रफ्तार व ओवरलोड बड़े वाहनों पर कार्रवाई करने यातायात पुलिस को सख्त निर्देशित किया है। इसके मद्देनजर यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह अपने टीम के साथ भारी वाहनों पर कार्रवाई में जुट गए। जयंत चौराहे पर चेकिंग के दौरान मोरवा, निगाही, बैढऩ व दुद्धीचुआ तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की जांच करते हुए ट्रेलर, बस, हाइवा सहित कुल 22 वाहनों की जांच की गई।
कार्रवाई करते हुए वाहनों से आठ हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया है। इसके अलावा दो ट्रेलर व एक बस में गति नियंत्रक यंत्र नहीं पाए जाने पर वाहनों को न्यायालय पेश किया गया। जयंत के बाद में यातायात पुलिस निगाही मोड़ पर चेकिंग करते हुए दो वाहनों पर कार्रवाई किया है। बताया गया है कि यातायात पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ट्रेलर, बस, हाईवा सहित हैवी वाहनों में कमियां मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Home / Singrauli / तेज रफ्तार व ओवरलोड पर चला पुलिस का डंडा, मचा हडक़ंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो