scriptकोरोना का तेज होता संक्रमणः कलेक्टर मीना ने दिए ये निर्देश… | special attention to home isolated corona patients said DM Meena | Patrika News
सिंगरौली

कोरोना का तेज होता संक्रमणः कलेक्टर मीना ने दिए ये निर्देश…

-गांव से शहर तक कलेक्टर की पैनी निगाह

सिंगरौलीMay 08, 2021 / 07:25 pm

Ajay Chaturvedi

कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना

कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना

सिंगरौली. कोरोना के तेज होते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने मातहतों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर, गांव से लेकर शहर तक पैनी निगाह रखे हुए हैं। इसी क्रम में यह निर्देश जारी किया है।
कलेक्‍टर मीना ने आरआरटी प्रभारियों सहित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को होम आइसोलेशन में भेजे गए मरीजों की स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी लगातार लेने का निर्देश दिया है। कलेक्‍टर ने खुद होम आइसोलेशन वाले मरीजों की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिए कि जिला कंट्रोल रूम के माध्‍यम से उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली जाए। साथ ही आवश्‍यक इलाज से संबंधित दवा मुहैया कराई जाए।
कलेक्‍टर मीना ने यह भी निर्देश दिए हैं कि माइक्रो कंटेंमेन्‍ट क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लिया जाय। उन्होंने ये भी कहा है कि संबंधित आरआरटी प्रभारी ज्यादा से ज्यादा 18 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के युवाओं को कोरोना वैक्‍सिनेशन के लिए प्रेरित करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो