scriptनेहरू हॉकी प्रतियोगिता में रामपुरा की खिताबी जीत | 39th Sub Junior 15 Year Student Nehru Hockey Competition in Jhadoli Vi | Patrika News
सिरोही

नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में रामपुरा की खिताबी जीत

– झाडोली विद्यालय में 39वीं सब जूनियर 15 वर्ष छात्र नेहरू हॉकी प्रतियोगिता

सिरोहीJul 27, 2022 / 03:12 pm

Bharat kumar prajapat

नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में रामपुरा की खिताबी जीत

sirohi patrika

पिण्डवाड़ा . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झाड़ोली में आयोजित 39वीं सब जूनियर 15 वर्ष छात्र नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों के 96 खिलाड़ी छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रामपुरा, मेर मांडवाड़ा व वेलांगरी की टीम क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।
रमेश कुमार रावल के मुख्य आतिथ्य एवं पर्यवेक्षक रमेश कुमार दहिया, कार्यवाहक प्रधानाचार्य गणेश कुमार मीणा व सरपंच कैलाश कुमार सुथार के सान्निध्य में उद्घाटन समारोह हुआ। उद्घाटन मैच अजारी की सीनियर सैकंडरी की टीम व सिरोही की रूप रजत की टीम के बीच हुआ, जिसमें रूप रजत विद्यालय की टीम 3-0 से विजयी रही। मेर माण्डवाड़ा व झाड़ोली के बीच हुए मैच में मेर माण्डवाड़ा 8-0 से विजयी रहा। शाम को सेमी फाइनल मुकाबले हुए। हार्ड लाइन के मैच वेलांगरी व रूपरजत के बीच हुए। प्रतियोगिता का फाइनल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेर माण्डवाड़ा के बीच खेला गया। जिसमें रामपुरा विजेता रहा। समापन समारोह में शारीरिक शिक्षक रणजीतसिंह डाबी, सरपंच कैलाश कुमार सुथार समेत कइ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया शक्ति दिवस
सिरोही. जिले के समस्त आगंनबाड़ी केन्द्रों पर मंगलवार का दिन शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत शक्ति दिवस मनाया गया। जिसके तहत केन्द्रों पर आयरन की गोलियां, एनीमिया से पीडि़त महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति का परामर्श दिया। कुपोषित बच्चों को सुपोषण के लिए प्रेरित कर आयरन आहार के बारे में बताया गया। उपनिदेशक राजेन्द्र पुरोहित ने सभी परियोजना अधिकारियों को शक्ति दिवस की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। केन्द्रों पर पोषण वाटिका स्थापित करने को कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो