script63वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का खिताबी जंग आज, समापन समारोह में कई दिग्गज करेंगे शिरकत, विजेता टीमें होगी सम्मानित | 63th District Level Competition | Patrika News
सिरोही

63वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का खिताबी जंग आज, समापन समारोह में कई दिग्गज करेंगे शिरकत, विजेता टीमें होगी सम्मानित

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

सिरोहीSep 04, 2018 / 11:08 am

Bharat kumar prajapat

   जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

कैलाशनगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मैदान में दमखम दिखाती छात्राएं।

सिरोही. मनादर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय कबड्डी (१७ वर्ष) प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आदर्श विद्या मंदिर गांधीनगर व राजकीय जनजातीय आवासीय एकलव्य स्कूल दानवाव के बीच खेला गया। इसमें दानवाव विजेता रहा। इस दौरान शारीरिक शिक्षक केदार प्रसाद शर्मा, जिनाम खान, पप्पुदास, दिनेश पुरोहित, जेपाराम, वागाराम मौजूद थे। इसी तरह कैलाशनगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय वॉलीबॉल छात्रा वर्ग (१७/१९ वर्ष) में सोमवार को फाइनल व सेमीफाइनल मैच खेले गए। प्रधानाचार्य नीरज धनकर व शारीरिक शिक्षक मदनसिंह राठौड़ ने बताया कि १७ वर्ष में रोहिडा प्रथम, माण्डवाड़ा खालसा द्वितीय व बीएस मैमोरियल आबूरोड तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह १९ वर्ष में रोहिड़ा प्रथम, माण्डवाड़ा खालसा द्वितीय व कैलाशनगर तृतीय स्थान पर रही।
उधर सिरोडी में फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को सात मैच खेले गए। १९ वर्ष में एचजीआई आबूरोड ने सेंट पॉल आबूरोड को, कृष्णगंज ने इम्मानुअल मिशन स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा व शांतिलाल ने बताया कि १७ वर्ष में उडवारिया ने बीएस मेमोरियल को, शंकर विद्या पीठ आबू पर्वत ने सेंटपॉल सिरोही को हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया। देवेश खत्री ने बताया कि दूसरे दौर में उड़वारिया ने एचजीआई आबूरोड को, शंकर विद्या पीठ आबू पर्वत ने इम्मानुअल मिशन स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह माण्डवा में आयोजिता तैराकी प्रतियोगिता हुई।
फुटबाल क्लब का गठन
गोयली में सोमवार को फुटबाल क्लब का गठन किया गया। जिसमें कांतिलाल माली को अध्यक्ष, इन्द्र माली को उपाध्यक्ष, बंटी माली को कोषाध्यक्ष, गोपाल माली को सचिव वरिष्ठ मार्गदर्शक, कैलाश प्रजापत को संरक्षक मनोनीत किया गया। क्लब के युवाओं ने प्रधानमंत्रीके फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए स्वयं को फिट रखने का संकल्प किया। इस मौके मगन माली, गीनाराम माली, शांतिलाल माली, विक्रम माली, जीतू माली, हितेश माली, अश्विन प्रजापत, महेश रावल, राजू सैन, हितेश प्रजापत आदि मौजूद थे।
रोहिडा. समीपवर्ती वासा में आयोजित जिला स्तरीय छात्र-छात्रा वॉलीबाल (१४ वर्ष) प्रतियोगिता के सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेले गए। छात्रा वर्ग में बीएस मेमोरियल प्रथम, धनारी द्वितीय व आदर्शविद्या मंदिर सरूपगंज तृतीय स्थान पर रही।
शारीरिक शिक्षक राकेश गुप्ता, कंचन व प्रकाश ने बताया कि छात्र वर्ग में वोटरा प्रथम, नई भावरी द्वितीय व सिरोमणी वाटेरा तृतीय स्थान पर रहा।
सरूपगंज. समीपवर्ती वाटेरा स्कूल में जिला स्तरीय हॉकी छात्रा में सोमवार को लीग मैच खेले गए। १९ वर्ष में फाइनल मैच वाटेरा व मेर माण्डवाड़ा के बीच मंगलवार को खेला जाएगा। इस मौके प्रधानाचार्य आशा सोनी, गणेशराम राणा, रणजीत स्मिथ, गीता, कपूराराम, विक्रमसिंह, हीरालाल, धीरज कुमार, बीआर पुरोहित, बाबूदान, कसनाराम आदि मौजूद थे।
भटाणा. जिला स्तरीय सॉफ्टबाल प्रतियोगिता (१४ वर्ष) का फाइनल मैच नूतन पब्लिक स्कूल भटाणा व आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटाणा के बीच खेला गया। जिसमें भटाणा विजेता रहा। इस मौके शारीरिक शिक्षक थानसिंह राव, भीमराज, अशोक कुमार, कांतिलाल, उकाराम, अर्जुनलाल, कपूरचंद मौजूद थे।
चारणियाफली टीम रही विजेता
आबूरोड. किंवरली स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। इशमें पहले सेमी फाइनल में राउप्रावि चारणियाफली सांतपुर ने महीखेड़ा व राउप्रावि सोरड़ा (रेवदर) ने किंवरली टीम को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में चारणियाफली टीम ने सोरड़ा टीम को परास्त कर विजेता बनी। महीखेड़ा टीम तीसरे व किंवरली टीम चौथे स्थान पर रही। प्रधानाध्यापिका मोहनी देवी, कविता वर्मा, इंदिरा, अर्चना कुमावत, शारीरिक शिक्षक मनोहरलाल मीणा, राजेश्वरी राव, रजन कुंवर, कालूसिंह, बिरजूसिंह चौधरी, चैन गिरी, जगदीश बारोट, मांगीलाल परमार, शिवलाल बारोट, मुकेश पुरोहित, शंकरलाल बारोट, शंकरलाल पुरोहित समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। उधर, सांतपुुर स्थित एमके इंटरनेशनल उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय चौदह वर्षआयु छात्र-छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में जिलेभर की टीमों ने उत्साह के भाग लिया गया। संस्था प्रधान मुकुल भटनागर के अनुसार १४ वर्ष छात्र वर्ग में पद्मा बिनानी पब्लिक स्कूल पिंडवाड़ा, रॉयल राजस्थान पब्लिक स्कूल व सेंट पॉल स्कूल शिवगंज, छात्रा वर्ग में पदमा बिनानी पब्लिक स्कूल, केंद्र पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
हालीवाड़ा व मालपुरा के बीच आज फाइनल
मानपुर स्थित राउप्रावि (ग्रामीण) में हुई जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र में सोमवार को सेमी फाइनल मैच खेले गए। पहले मैच में रूपरजत टीम को अभिजीत उच्च प्राथमिक पब्लिक स्कूल हालीवाड़ा टीम ने व केशव आदर्श विद्या मंदिर कोजरा टीम को राउप्रावि मालपुरा ने परास्त करते हुए फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच मंगलवार सुबह दस बजे खेला जाएगा। संस्था प्रधान निर्देश कर्दम ने बताया कि मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता का समापन होगा। समापन समारोह में रॉयल राजस्थान पब्लिक स्कूल के चेयरमैन दीपक पाठक, पूर्व पार्षद शर्मिष्ठा शर्मा, पार्षद अमर सिंह आदि का आतिथ्य रहेगा।
चार साल से वॉलीबाल में माण्डवाडा खालसा व रोहिड़ा के बीच मुकाबला
सिरोही. जिला स्तरीय वॉलीबाल में प्रतियोगिता (१७ व १९ वर्ष छात्रा) में पिछले चार साल से मांडवाड़ा खालसा व रोहिड़ा टीम के बीच खिताबी मुकाबला हो रहा है। इस बार भी प्रतियोगिता में मांडवाड़ा खालसा व रोहिड़ा टीम के फाइनल मैच खेला गया। जिसमें दोनों वर्गों में रोहिड़ा की टीम विजेता रही। शारीरिक शिक्षक बताते हैं खिलाड़ी नियमित अभ्यास करते हैं। जिससे हर बार दोनों स्कूलों की टीम फाइनल तक पहुंचती है। मांडवाड़ा खालसा के शारीरिक शिक्षक मुकेशसिंह बोराणा व रोहिड़ा के गोमाराम मीणा ने बताया कि अधिकांश खिलाड़ी राज्य स्तर पर दखमख दिखा चुकी है। इस बार भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।
टीम: माण्डवाडा खालसा
– २०१५ में १७ वर्ष में उपविजेता
– २०१६ में १९ वर्ष में उपविजेता
– २०१७ में १९ वर्ष में विजेता
– २०१८ में १७ वर्ष उप विजेता
– २०१८ में १९ वर्ष में उपविजेता
टीम: रोहिड़ा
– २०१५ में १७ वर्ष विजेता
– २०१६ में १७ वर्ष उप विजेता
– २०१७ में १७ वर्ष विजेता
– २०१८ में १७ वर्ष विजेता
-२०१८ में १९ वर्ष में विजेता
– २०१८ में १७ वर्ष में विजेता

Home / Sirohi / 63वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का खिताबी जंग आज, समापन समारोह में कई दिग्गज करेंगे शिरकत, विजेता टीमें होगी सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो