scriptसिरोही के 98 स्काउट गाइड हुए राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित, जयपुर में हुआ समारोह | 98 Scout guides of Sirohi honored with Governor's award, ceremony held | Patrika News
सिरोही

सिरोही के 98 स्काउट गाइड हुए राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित, जयपुर में हुआ समारोह

– सिरोही जिले से 6 रोवर, 5 रेंजर, 75 स्काउट व 12 गाइड का चयन

सिरोहीJan 13, 2020 / 09:23 pm

Bharat kumar prajapat

सिरोही के 98 स्काउट गाइड हुए राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित, जयपुर में हुआ समारोह

sirohi

सिरोही. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के तत्वावधान में 9 से 13 जनवरी तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर में राज्य पुरस्कार अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। इसमें सिरोही से 98 चयनित स्काउट गाइड रोवर रेंजर का सम्मान किया गया।
सीओ स्काउट नरेन्द्र खोरवाल ने बताया कि सिरोही जिले से राज्यपाल अवार्ड के लिए 6 रोवर, 5 रेंजर, 75 स्काउट का चयन हुआ है। जिसमें मुख्य पुरस्कार वितरण समारोह में सुरेश प्रजापत (रोवर) महाराणा प्रताप ओपन रोवर पिण्डवाड़ा, प्रवीणा कुमारी (रेंजर) लक्ष्मी बाई ओपन रेंजर टीम सिरोही, स्काउट विभाग में हर्षवर्धन सिंह देवड़ा, जसवन्त सोनी लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल रेवदर व तुलसीराम, नवाराम राउमावि जीरावल रेवदर तथा राउमावि किंवरली से पायल कुमारी, सर्वोदय शिक्षण संस्थान आबूरोड से मीनाक्षी काबा, पूनम राजपुरोहित का चयन हुआ।
मुख्य समारोह में चीफ नेशनल कमिश्नर कृष्ण कुमार खण्डेलवाल, राज्य प्रधान अरुण चतुर्वेदी, स्टेट चीफ कमिश्नर जेसी महान्ति, स्टेट कमिश्नर गाइड मुग्धा सिन्हा, स्टेट कमिश्नर स्काउट जितेन्द्र कुमार सोनी, स्टेट कमिश्नर हैडक्वाटर सांवरमल वर्मा, राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली मौजूद थे।
पुरस्कार मिलने पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर बाबूसिंह राजपुरोहित, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी, लीडर ट्रेनर स्काउट सिरोही कमल किशोर पुरोहित, मुकेश पुरोहित स्काउट सचिव रेवदर, कालूसिंह देवड़ा स्काउट सचिव आबूरोड ने खुशी जताई।

Home / Sirohi / सिरोही के 98 स्काउट गाइड हुए राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित, जयपुर में हुआ समारोह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो