scriptएथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिरोही की रितु शर्मा व अजय मीणा ने बताया डंका, जानिए कैसे… | Athletics tournament sirohi pg collage | Patrika News
सिरोही

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिरोही की रितु शर्मा व अजय मीणा ने बताया डंका, जानिए कैसे…

-उदयपुर में अंतर महाविद्यालय खेलकूद में पुरुष टीम द्वितीय व महिला टीम तृतीय, पीजी कॉलेज ने जीते 12 पदक

सिरोहीNov 10, 2019 / 07:45 pm

Bharat kumar prajapat

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिरोही की रितु शर्मा व अजय मीणा ने बताया डंका, जानिए कैसे...

sirohi

सिरोही. उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में 7 से 10 नवम्बर तक अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सिरोही पीजी कॉलेज के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। पुरुष टीम ने द्वितीय व महिला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न स्पद्र्धाओं में 12 पदक जीते।
कॉलेज की एमए प्रथम वर्ष की छात्रा रितु शर्मा पुत्री सूर्य प्रकाश शर्मा ने तीन स्वर्ण पदक जीते। शर्मा ने पहला स्वर्ण पदक 7 नवम्बर को दस हजार मीटर दौड़43 मिनट में पूर्ण कर जीता। उसी दिन 1500 मीटर दौड़ 21 मिनट में पूर्ण कर दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
खेल प्रभारी डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन 8 नवम्बर को सुबह रितु शर्मा ने 5000 मीटर दौड़ में तीसरा स्वर्ण पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। दो स्पद्र्धाओं में अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई भी किया। अब वह राजीव गांधी विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश में विश्वविद्यालय टीम में प्रतिनिधित्व करेगी।
एथलीट अंजु कंवर राव ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया। डॉ. अनुपमा उज्ज्वल महिला टीम की मैनेजर थी। पुरुष टीम के मैनेजर डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया कि पुरुष एथलीट टीम का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
एथलीट अजय कुमार मीणा पुत्र ताराराम ने प्रथम वर्ष बीए में अकेले 5 पदक जीते। इसमें 2 स्वर्ण, एक रजत, दो कांस्य पदक शामिल हैं। मीणा ने पहला स्वर्ण पदक 800 मीटर दौड़ में एवं दूसरा रिले में जीता। 5000 मीटर दौड़ एवं 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। रिले दौड़ में अन्य धावक मनोहरलाल, राकेश कुमार, भावेश कुमार थे।
इसी प्रकार 4 गुणा 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाले अन्य धावक चेनाराम, मुकेश कुमार, रेवतराम मेघवाल शामिल रहे। राकेश कुमार ने अपना दूसरा पदक 110 मीटर बाधा दौड़ में जीता। भावेश कुमार ने लम्बी कूद में भी रजत पदक जीता। लम्बी कूद में महाविद्यालय के रेवतराम ने कांस्य पदक जीता। भावेश की लम्बी कूद 5.90 मीटर तो रेवत कुमार की 5.83 मीटर रही।
महाविद्यालय की टीम पिछले साल तृतीय स्थान पर थी। इस साल उन्होंने 5 स्वर्ण, दो रजत एवं पांच कांस्य पदक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. केके शर्मा ने टे्रक शूट उपलब्ध करवाया। हॉकी टीम में विनोद कंवर का भी चयन किया। वह उदयपुर में 5 दिन प्रशिक्षण प्राप्त कर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में उदयपुर हॉकी टीम में प्रतिनिधित्व करेगी।

Home / Sirohi / एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिरोही की रितु शर्मा व अजय मीणा ने बताया डंका, जानिए कैसे…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो