scriptट्रक की टक्कर से वृद्धा गंभीर घायल, ग्रामीणों ने रोड जाम कर जताई नाराजगी | Collision of truck elder woman seriously injured, villagers raged blocked road | Patrika News
सिरोही

ट्रक की टक्कर से वृद्धा गंभीर घायल, ग्रामीणों ने रोड जाम कर जताई नाराजगी

शहर से सटे तरतोली गांव में सोमवार सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब एक ट्रक चालक पानी की बाल्टी लेकर रोड क्रॉस कर रही एक वृद्धा को टक्कर मारने के बाद वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

सिरोहीJun 20, 2017 / 02:08 pm

Amar Singh Rao

ट्रक की टक्कर से वृद्धा गंभीर घायल, ग्रामीणों ने रोड जाम कर जताई नाराजगी

ट्रक की टक्कर से वृद्धा गंभीर घायल, ग्रामीणों ने रोड जाम कर जताई नाराजगी



आबूरोड. शहर से सटे तरतोली गांव में सोमवार सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब एक ट्रक चालक पानी की बाल्टी लेकर रोड क्रॉस कर रही एक वृद्धा को टक्कर मारने के बाद वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर जमा गुस्साई भीड़ में से कई युवाओं ने भागते ट्रक का पीछा कर मानपुर-रेवदर रोड पर न्यू टाइनशिप के पास उसे पकड़ लिया और उसे ट्रक समेत फिर से मौके पर ले आए। उधर, लोगों ने घायल वृद्धा को ट्रोमा सेन्टर पहुंचाकर भर्ती करवाने के बाद रास्ता जाम कर दिया। लोगों ने हाल ही में बने ग्रामीण गौरव पथ पर स्पीड ब्रेकर बनवाने तथा खड़ात व तरतोली में से होकर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करवाने की पुरजोर मांग की। अंतत: पुलिस मौके पर पहुंचने पर ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। करीब घंटेभर बाद में पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवा दिया। हुआ यूं कि तरतोली निवासी कंकुबाई पत्नी मनाराम मारू सुबह बाल्टी लेकर टंकी पर पानी भरने गई। पानी लेकर घर जाने के लिए सड़क पार करते समय खड़ात की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक पिपलिया निवासी भरतकुमार पुत्र हीराराम कोली ने उसे टक्कर मार दी। कंकुबाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ में कुछ युवाओं ने ट्रक का पीछा कर न्यू टाउनशिप के पास उसे पकड़ लिया और वापस मौके पर ले आए। इस
बीच लोगों ने कंकुबाई को ट्रोमा सेन्टर पहुंचाकर भर्ती करवा दिया। उधर, गुस्साई भीड़ ने रास्ता जाम कर दिया। गांव से होकर गुजरते गौरव पथ पर ब्रेकर बनवाने व भारी वाहनों की आवाजाही बंद करवाने की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवा दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो