scriptVIDEO पुलिस ने सिरोही की इस तहसील में कार्रवाई कर जब्त किया 1 हजार 936 किलों पटाखों का जखीरा, जानने के लिए खबर पर क्लिक करें… | ction on collection of firecrackers over the prescribed limit of licen | Patrika News
सिरोही

VIDEO पुलिस ने सिरोही की इस तहसील में कार्रवाई कर जब्त किया 1 हजार 936 किलों पटाखों का जखीरा, जानने के लिए खबर पर क्लिक करें…

लाइसेंस की निर्धारित सीमा से अधिक पटाखों का संग्रहण करने पर कार्रवाई

सिरोहीNov 03, 2018 / 08:07 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

sirohi

शिवगंज. थाना पुलिस ने शुक्रवार रात बरलूट वास में दबिश देकर एक मकान से 80 कार्टन में भरे 1 हजार 936 किलोग्राम पटाखा सामग्री को जब्त किया। थाना प्रभारी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बरलूट वास में एक गोदाम में लाइसेंस की निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखा छुपाकर रखने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने छापामार कर इनायत खां के मकान से 1 हजार 936 किलोग्राम पटाखा सामग्री जब्त की। उन्होंने बताया कि इनायत खान को पटाखा बेचने को लेकर लाइसेंस जारी किया हुआ है, लेकिन निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखों का संग्रहण किया गया था। ऐसे में अवैध रूप से संग्रहित किए गए पटाखों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। वहीं आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीएलजी बैठक में उठा था मुद्दा
पिछले दिनों शिवगंज थाने में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई सीएलजी बैठक में भी रहवासी इलाकों में स्थित पटाखों के गोदामों पर कार्रवाई का मुद्दा उठा था।

Home / Sirohi / VIDEO पुलिस ने सिरोही की इस तहसील में कार्रवाई कर जब्त किया 1 हजार 936 किलों पटाखों का जखीरा, जानने के लिए खबर पर क्लिक करें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो