scriptशिक्षित समाज से ही विकास संभव | Development from the educated society | Patrika News
सिरोही

शिक्षित समाज से ही विकास संभव

मंडार. क्षेत्र के वरमाण में कोली समाज की ओर से प्रतिभावान बालक-बालिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम रामदेव मंदिर पादर के महंत नागपुरी के सान्निध्य में हुआ।

सिरोहीJan 20, 2019 / 07:43 pm

Rajuram jani

sirohinews

sirohinews

मंडार. क्षेत्र के वरमाण में कोली समाज की ओर से प्रतिभावान बालक-बालिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम रामदेव मंदिर पादर के महंत नागपुरी के सान्निध्य में हुआ। इस मौके मुख्य अतिथि रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने कहा कि शिक्षित समाज से ही विकास की कल्पना की जा सकती है। शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है। उन्होंनें कहा शिक्षा ही जीवन का आधार है। बालिका शिक्षा दो परिवारों को शिक्षित बनाती है। कार्यक्रम के दौरान मैत्रीवाड़ा की भावनाकुमारी के कक्षा 12वीं बोर्ड में 74.40 प्रतिशत तथा सोडाला के नारायणलाल के कक्षा दसवीं में 88.83 प्रतिशत अंक लाने पर गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके वरमाण सरपंच वगताराम चौधरी, मगनभाई पाला, पूर्व प्रधान मोतीराम कोली, गमनाराम, जिला परिषद सदस्य मंजूदेवी, पंचायत समिति सदस्य रणजीत कुमार व राजेन्द्र कुमार गोरेली, दोलपुरा सरपंच भूराराम कोली, अनादरा सरपंच केसाराम, मंडार सरपंच राजाराम, पादर सरपंच महेन्द्र कुमार, रेवदर सरपंच चन्द्राबेन कोली, दोलपुरा पूर्व सरपंच लखमाराम, गुजरात गुन्दरी सरपंच मनरूपराम कोली, हंसाराम बतौर अतिथि मौजूद रहे। मनाराम कोली ने बताया समारोह में 35 बालिकाओं तथा 74 बालकों को सम्मानित किया गया। इस मौके केवाराम, नरसाराम, मनाराम, भगवानाराम, धरमाराम, प्रागाराम, संजय कुमार, प्रकाश कुमार, ज्वालाराम मौजूद थे। मंच संचालन मन्नाराम कोली ने किया।

Home / Sirohi / शिक्षित समाज से ही विकास संभव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो