scriptआश्रम एक्सपे्रस के आगे गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला, डेढ़ घण्टे रुकी रही ट्रेन | Dropped trees ahead of Ashram Express, big accident haul, one and a ha | Patrika News
सिरोही

आश्रम एक्सपे्रस के आगे गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला, डेढ़ घण्टे रुकी रही ट्रेन

पिण्डवाड़ा. यहां शनिवार तड़के आए अंधड़ से आश्रम एक्सप्रेस रेलगाड़ी (12916) के आगे एक पेड़ गिर गया। तेज गति होने के कारण गाड़ी के आगे का कैटल गार्ड करीब एक किलोमीटर घिसटकर टूट गया।

सिरोहीMay 11, 2019 / 07:35 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

sirohi

पिण्डवाड़ा. यहां शनिवार तड़के आए अंधड़ से आश्रम एक्सप्रेस रेलगाड़ी (12916) के आगे एक पेड़ गिर गया। तेज गति होने के कारण गाड़ी के आगे का कैटल गार्ड करीब एक किलोमीटर घिसटकर टूट गया। गनीमत रही कि इस दौरान इंजन पटरी से नहीं उतरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में दूसरा इंजन मंगवाकर गाड़ी को करीब डेढ़ घण्टे बाद रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार तड़के करीब 2.48 बजे तेज हवा के साथ बरसात शुरू हुई। इस दौरान करीब 3.10 बजे रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद की ओर तेज गति से जा रही आश्रम एक्सपे्रस के आगे केशवगंज व पिण्डवाड़ा के बीच 554-3/4 पर पेड़ गिर गया। गाड़ी को 555-2/3 पर रोका गया। कैटल गार्ड टूटने से गाड़ी करीब डेढ़ घण्टे रुकी रही। बाद में आबूरोड से इंजन मंगवाकर करीब 4.26 बजे रवाना किया। इस दौरान विद्युतीकरण के लिए लगाया पोल भी गिर गया। सूचना पर पिण्डवाड़ा आरपीएफ से एएसआई रूपाराम, सुरेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक पदम जयंत आदि मौके पर पहुंचे तथा पेड़ हटवाया।
फाटक भी रहा बंद
हादसेे के बाद गाड़ी स्टेशन के आउटर में खड़ी रही जिस कारण रेलवे फाटक भी बंद रहा। वाहनों को बायपास से गुजारना पड़ा।

Home / Sirohi / आश्रम एक्सपे्रस के आगे गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला, डेढ़ घण्टे रुकी रही ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो