scriptनारादरा के प्रवासी युवा बंधुओं की पहल: जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री किट वितरण | Food kit distribution to the needy | Patrika News
सिरोही

नारादरा के प्रवासी युवा बंधुओं की पहल: जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री किट वितरण

सिरोही. प्रवासी युवा बंधुओं की ओर से नारादरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन के पैकेट वितरित किए।

सिरोहीMar 31, 2020 / 08:26 pm

Bharat kumar prajapat

नारादरा के प्रवासी युवा बंधुओं की पहल: जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री किट वितरण

sirohi

सिरोही. प्रवासी युवा बंधुओं की ओर से नारादरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन के पैकेट वितरित किए। युवाओं ने बताया कि लॉक डाउन के कारण सभी काम बंद हैं। ऐसे में प्रतिदिन कमाकर खाने वालों के समक्ष संकट है।
कोरोना युवा रिलीफ सोसाइटी ने सवली, नारादरा, लोटीवाड़ा बड़ा, लोटीवाड़ा छोटा, उम्मेदगढ़ पुराना, उम्मेदगढ़ नया एवं नेडा बस्ती में दो दिन खाना एवं किट वितरण किए। वितरण केंद्र का अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपालसिंह बुडऱक, उपखंड अधिकारी भागीरथ जाट, विकास अधिकारी प्रमोद दवे, तहसीलदार रणछोड़ कुमार ने निरीक्षण किया एवं टीम को धन्यवाद दिया। गिरधर, रामलाल पुरोहित, डूंगर सिंह, सरपंच वेलाराम, कैलाश पुरोहित, श्रवण, मनोज, महेंद्र, संदीप, राकेश पुरोहित, गमनाराम देवासी, पप्पू सिंह, कालूराम देवासी सहयोग कर रहे हैं।
सिरोही. कामधेनु गो एवं पशु-पक्षी सेवा समिति कृष्णगंज की ओर से मंगलवार को जरूरतमंदों को 200 किट वितरण किए। इस दौरान सरपंच सरूदेवी, ग्राम सेवक चंदूलाल प्रजापत, बीट कांस्टेबल हुकमाराम, समाजसेवी मोहन सुथार, पुनाराम माली, सूरज प्रजापति, जगदीश प्रजापति, अशोक सैन, बुटाराम मेघवाल आदि मौजूद थे।
पाड़ीव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डॉ. मेहुल चौधरी ने लॉकडाउन में खाद्य सामग्री वितरण की ट्रेनिंग दी। यहां भामाशाह एवं ग्राम पंचायत ने जरूरतमंद सौ जनों को भोजन के किट वितरित किए।
अनादरा. धवली के भामाशाह भैरूसिंह और केपीसिंह सिंह देवड़ा की ओर से 14 अप्रेल तक रोजाना गरीब परिवारों को सुबह और शाम भोजन की व्यवस्था की जा रही है। देवड़ा ने बताया कि गांव में कोई भी भूखा नहीं रहेगा। उपसरपंच चन्द्र कंवर देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी महेंन्द्र कुमार खण्डेलवाल, हरीश कुमार धानक, ईश्वरसिंह देवड़ा, प्रकाश चौधरी आदि मौजूद थे। डाक पंचायत क्षेत्र के धानेरा में शिक्षक तलसाराम कोली, रामाराम चौधरी, रेवाराम कोली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवु देवी, आशा, पंकूदेवी ने प्रवासियों की जांच कर घरों में रहने की सलाह दी।
रेवदर. स्वतंत्रता सेनानी गोकुल भाई भट्ट के पैतृक गांव हाथल में स्वर्ण कांता बेन दामोदर त्रिवेदी की स्मृति में अमृत लाल त्रिवेदी के सहयोग से नर्मदा बेन शुक्ला व शांतिलाल शुक्ला ने आजावमाता में असहाय, जरूरतमंद गरीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान जगदीश धारावत, वार्ड पंच नारायण शुक्ला, वडी पोल फाउंडेशन के संजय त्रिवेदी मौजूद थे।
उधर, कस्बे समेत समूचे उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार को लॉक डाउन के तहत पूरा क्षेत्र बंद रहा। भामाशाह, स्वयंसेवी संस्थान एवं जनप्रतिनिधि जरूरतमंदों को किट वितरित कर रहे हैं। थाना प्रभारी पदमपालसिंह भाटी, समाजसेवी अरविंद पुरोहित, सरपंच अजबाराम चौधरी, मानेक जैन, प्रकाश जैन, रणछोड़ पुरोहित, रणजीतसिंह राजपुरोहित, वार्ड पंच हर्षन पुरी, कानाराम चौधरी, बलवंत मेघवाल, जीतू सिंह, दिलीप कुमार जैन, मुकेश अग्रवाल आदि सहयोग कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो