scriptजिस गंभीर ऑपरेशन के लिए परिजन तक नहीं माने, चिकित्सकों ने मनाया और अब ठीक होकर घर लौटा तो खुशी के आंसू छलक आए | For the serious operation for which the family did not agree, the doct | Patrika News
सिरोही

जिस गंभीर ऑपरेशन के लिए परिजन तक नहीं माने, चिकित्सकों ने मनाया और अब ठीक होकर घर लौटा तो खुशी के आंसू छलक आए

बच्चे को स्वस्थ देखकर ऑपरेशन के लिए मना करने वाले परिजने भी गद्गद्

सिरोहीAug 29, 2022 / 02:31 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

जिस गंभीर ऑपरेशन के लिए परिजन तक नहीं माने, चिकित्सकों ने मनाया और अब ठीक होकर घर लौटा तो खुशी के आंसू छलक आए

जिस गंभीर ऑपरेशन के लिए परिजन तक नहीं माने, चिकित्सकों ने मनाया और अब ठीक होकर घर लौटा तो खुशी के आंसू छलक आए

शिवगंज. महज दो साल के जिस बच्चे के ह्दय के गंभीर ऑपरेशन के लिए अपने तक नहीं माने। एकबार तो परिजन उस बच्चे जोधपुर के ऑपरेशन थियेटर से वापस गांव ले आए। आरबीएसके टीम के चिकित्साकर्मियों ने न सिर्फ उसके सफल ऑपरेशन की गारंटी ली बल्कि परिजनों तक को मनाया। अब दिल के गंभीर ऑपरेशन के बाद बच्चा सही सलामत घर लौट आया है। यह सब देखकर परिजने गद्गद् है और वे बार-बार चिकित्साकर्मियों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
मामला निकट के देवली गांव का है। जहां स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम के दौरान आरबीएसके टीम को एक ऐसा बालक मिला जो जन्म से ही ह्रदय से संबंधित गंभीर बीमारी (कोन्जेनाइटल हर्ट डिजीज ) से ग्रसित था। परिवार के लोग उसकी शल्य चिकित्सा करवाने से मुकर गए। ऐसा एकबार नहीं पांच बार हुआ। एकबारगी तो परिजन उसे जोधपुर के अस्पताल से गांव ले आए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल ओहरी की आरबीएसके टीम के सदस्य डॉ हीना, डॉ नरेश, ज्ञानीराम तथा तेजपाल ने देवली के जीवाराम और उसके परिवार को मनाया। भरोसा दिलाया कि दो साल के योगेश को ठीक कर घर लाएंगे। भरोसे और वादे के बाद शल्य चिकित्सा करवाने पर परिवार ने सहमति दी। कागजात और अन्य फोरी समस्याओं का सामना करने के बाद आखिरकार इस बालक का गत दिनों जोधपुर के एक अस्पताल में सफल शल्य चिकित्सा हुई और आज यह बालक ठीक होकर अपने घर लौट आया है।

Home / Sirohi / जिस गंभीर ऑपरेशन के लिए परिजन तक नहीं माने, चिकित्सकों ने मनाया और अब ठीक होकर घर लौटा तो खुशी के आंसू छलक आए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो