scriptपौने तीन लाख पौधों से लहलहा रही वन विभाग की नर्सरी | Forest Department's Nursery | Patrika News
सिरोही

पौने तीन लाख पौधों से लहलहा रही वन विभाग की नर्सरी

– गुजरात जाने की नहीं जरूरत

सिरोहीJul 14, 2018 / 10:24 am

Bharat kumar prajapat

sirohi

sirohi

सिरोही. मानसून को देखते हुए वन विभाग पौधरोपण की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गया है। पौधरोपण के लिए सिरोही रेंज में स्थापित बाहरीघाटा नर्सरी में 2.95 लाख पौधे तैयार किए हैं। क्षेत्र के वातावरणीय अनुकूलता को देखते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे नर्सरी में लहलहा रहे हैं, बस अब इंतजार है तो बारिश का। इनमें अनार आठ हजार, अमरूद छह हजार, कनेर आठ हजार, करंज दस हजार, सुरेल सात हजार, गूलर, बहेड़ा, गुलमोर, पीली मेहंदी, बांस, चांदनी, पीपल, बड़ के पौधे शामिल हैं।
ये है प्रक्रिया
नर्सरी प्रभारी प्रमिला प्रजापत ने बताया कि स्थानीय वातावरण के अनुकूल पौधे तैयार किए हैं। इनमें अशोक, नीम, गुलाब, जासूस, बोगन, बिल्व पत्र आदि पौधे हैं। नर्सरी में पौधे तैयार करने की प्रक्रिया नवम्बर से पौधों की कटिंग शुरू हो जाती है। जनवरी से खाद, चिकनी मिट्टी व बालू रेत का मिश्रण थैलियों में भरकर क्यारियों में रखा जाता है। फरवरी में उपचारित बीज थैलियों में लगाए जाते हैं। फिर आवश्यकतानुसार पौधों में पानी सींचा जाता है। बीज से पौधे बनने लगते हैं। उसके बाद थैली के नीचे निकली जड़ को काट दिया जाता है। इस बार पौधरोपण को लेकर लोग भी काफी रुचि दिखा रहे हैं। नर्सरी में पौधे लेने के लिए लोगों का आना जाना शुरू हो गया है।
बारिश का इंतजार…
विभागीय स्तर पर पौधरोपण की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जिले के सभी स्कूलों में पौधे वितरित किए जाएंगे। अब मानसून सक्रिय होते ही पौधरोपण शुरू कर दिया जाएगा। गुजरात या आस-पास जाने की बजाय लोग सिरोही से ही पर्याप्त पौधे ले सकते हैं।
-संग्रामसिंह कटियार, उपवन संरक्षण, सिरोही


रोटरी क्लब का अधिष्ठापन समारोह कल
आबूरोड. रोटरी क्लब का रविवार को अधिष्ठापन कार्यक्रम रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल में शाम ७ बजे होगा। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल मीणा, नीकुंज व्यास, वर्तमान अध्यक्ष नवीनकुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष अजयकुमारसिंह, सचिव दिलीप मिश्रा व मनीष जैन मौजूद रहेंगे।

Home / Sirohi / पौने तीन लाख पौधों से लहलहा रही वन विभाग की नर्सरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो