scriptमानव शृंखला बनाई, बाल विवाह रोकथाम का संदेश दिया | Human chain created message of child marriage prevention | Patrika News
सिरोही

मानव शृंखला बनाई, बाल विवाह रोकथाम का संदेश दिया

सिरोही. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो की ओर से सोमवार को सिरोडी में बाल विवाह के दुष्पपरिणाम एवं पोषणयुक्त खानपान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

सिरोहीMay 13, 2019 / 07:06 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

sirohi

सिरोही. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो की ओर से सोमवार को सिरोडी में बाल विवाह के दुष्पपरिणाम एवं पोषणयुक्त खानपान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो के नरेन्द्र कुमार ने महिलाओं को बाल विवाह के दुष्परिणाम, कम उम्र में शादी करने से शारीरिक व मानसिक बीमारी के बारे में बताया। बाल विवाह सामाजिक अभिशाप होने के साथ कानूनी अपराध भी है हमसब को ऐसे विवाह से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी लोगों को बाल विवाह न करने एवं बाल विवाह होने वाला हो तो उसकी सूचना प्रशासन को देकर बाल विवाह रूकवाने के प्रयास करने का संकल्प दिलाया।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी फूलचंद गहलोत ने सही पोषाणयुक्त आहार व शुद्ध पानी पीने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनमानस ने मानव श्रृंखला बनाकर बाल विवाह के प्रति अपने विरोध एवं असहमति को जाहिर करते हुए बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के प्रति अपने दृढसंकल्प का सन्देश दिया। इस दौरान मंछाराम, नारायणलाल, जगदीश राव, खंगाराम, कन्हैयालाल, देवेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

Home / Sirohi / मानव शृंखला बनाई, बाल विवाह रोकथाम का संदेश दिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो