scriptvideo story: भाजपा प्रत्याशी ने ऐसा क्यों कहां कि मेरा वजन बढ़ेगा तो जीत के अंतर का प्रतिशत भी बढ़ेगा | If my weight increases, then the percentage of victory will increase | Patrika News
सिरोही

video story: भाजपा प्रत्याशी ने ऐसा क्यों कहां कि मेरा वजन बढ़ेगा तो जीत के अंतर का प्रतिशत भी बढ़ेगा

– लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का लॉजिक

सिरोहीMar 24, 2019 / 10:57 am

mahesh parbat

SIROHI

SIROHI

आबूरोड. जालोर सिरोही क्षेत्र के पूर्वसांसद व हाल भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल का आबूरोड शहर में मानपुर व अंबाजी चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते समय पूर्व में हुई दो बार की जीत के पीछे अजीब सा ही लॉजिक बता दिया। उन्होंने अपनी दो बार में बढ़ी जीत के अंतर व आगामी चुनाव में भी विजयी होने के पीछे अपने बढ़ते वजन को कारण बता दिया। भाजपा नगर कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्वसासंद ने कहा कि अबकी बार मोदी सरकार में आपका जो सांसद जाए वह पांच लाख के ऊपर जाए।उन्होंने कहा कि २००९ में जब वह यहां चुनाव लड़ रहे थे, तो कार्यकर्ताओं ने लोगों ने मुझे पचास हजार वोट से जितवाया था। २०१४ में चुनाव लड़ा तो मेरा शरीर का वजन पिछली बार के मुकाबले बढ़ गया था, वजन बढऩे पर वह और तीन लाख ८१ हजार मतों के अंतर से विजयी हुए।अब २०१४ से मेरा वजन और बढ़ गया है। सभी कार्यकर्ताओं से आशा व अपेक्षा है कि इस बार और अधिक अंतर से विजयी हासिल हो। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, विधायक जगसीराम कोली समेत भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

Home / Sirohi / video story: भाजपा प्रत्याशी ने ऐसा क्यों कहां कि मेरा वजन बढ़ेगा तो जीत के अंतर का प्रतिशत भी बढ़ेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो