scriptप्रवेशोत्सव का लक्ष्य पूरा करने व ग्राम सभा को लेकर पीईईओ को दिए निर्देश, कालन्द्री में ब्लॉक स्तरीय बैठक | Instructions given to PEEO for meeting the Gram Sabha | Patrika News
सिरोही

प्रवेशोत्सव का लक्ष्य पूरा करने व ग्राम सभा को लेकर पीईईओ को दिए निर्देश, कालन्द्री में ब्लॉक स्तरीय बैठक

-कालन्द्री में ब्लॉक स्तरीय बैठक

सिरोहीApr 23, 2019 / 08:16 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

sirohi

सिरोही. शाला प्रवेशात्सव-2019 की ब्लॉक स्तरीय बैठक मंगलवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालन्द्री में हुई। इसमें सिरोही ब्लॉक के समस्त प्रधानाचार्य व नोडल प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।
बैठक में शाला प्रवेशोत्सव के महत्व, इस दौरान किए जाने वाले कार्य, लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि समेत अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ ही, विद्यार्थियों में खसरा, रूबेला आदि के लक्षण, बचाव और रोकथाम के उपाय की जानकारी दी।
आरपी कानाराम कुम्हार ने बताया कि 9 मई को सार्वजनिक स्थान पर ग्राम सभा का आयोजन कर परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश हैं। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आनंदराज आर्य ने पीईईओ को अनामांकित बालकों के प्रकार, उनकी प्रकृति व श्रेणियों को उदाहरण सहित समझाया। आरटीई प्रवेश के समय नियम बताए। बैठक में 31 पीईईओ व नोडल प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य जसवंतसिंह परमार, अंजूरानी काटीवाल, सोनू मिस्त्री, नंदिता माथुर, भबूतमल मेघवाल, मांगीलाल, मंछाराम, जितेन्द्र, काटीवाल, झाबरमल, विजय शर्मा, संस्था प्रधान रंजना कोटसा आदि मौजूद थे।

Home / Sirohi / प्रवेशोत्सव का लक्ष्य पूरा करने व ग्राम सभा को लेकर पीईईओ को दिए निर्देश, कालन्द्री में ब्लॉक स्तरीय बैठक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो