केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के 54वें बैच के चिकित्सा अधिकारियों काे माउंट आबू में दिलाई शपथ
सिरोहीPublished: May 26, 2023 03:57:03 pm
केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों का दस सप्ताह का कठोरतम प्रशिक्षण संपन्न


केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के 54वें बैच के चिकित्सा अधिकारियों काे माउंट आबू में दिलाई शपथ
Medical Officers of Central Reserve Police Force administered oath in Mount Abuमाउंट आबू. केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के अपर महानिदेशक प्रशिक्षण संजीव रंजन ओझा ने कहा कि केरिपुबल अपनी योग्यताओं, प्रभाव क्षमता, बहुमुखी प्रतिभा, निष्पक्षता के साथ कई उतार चढ़ावों को पार कर सफलता की बुलंदियों को छूने में सक्षम है।