scriptखुले खेल का खुलासा केवल पत्रिका में…. माउंट वाहन कर नाका: टोकन पर न मुहर और न ही कोई हिसाब-किताब…मतलब काली कमाई | mount abu Vehicle Tax Naka: | Patrika News
सिरोही

खुले खेल का खुलासा केवल पत्रिका में…. माउंट वाहन कर नाका: टोकन पर न मुहर और न ही कोई हिसाब-किताब…मतलब काली कमाई

अवकाश के दिन 1.32 लाख रुपए जेब में, एसीबी की प्रारम्भिक पड़ताल में गबन आया सामने

सिरोहीSep 23, 2018 / 10:23 am

Bharat kumar prajapat

sirohi- mount abu

interior design, career courses, career tips in hindi, jobs in hindi, career jobs,

सिरोही. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने माउंट आबू में वाहन कर नाके पर छापा मारा तो भ्रष्टाचार के खुले खेल का खुलासा हुआ। यहां नाका कर्मचारियों की जेब, काउंटर और अलमारी में 2 लाख 68 हजार 850 रुपए मिले, लेकिन 1 लाख 32 हजार 980 रुपए का हिसाब ही नहीं था। ऐसे में ब्यूरो ने अवैध वसूली मानते हुए इस रकम को जब्त कर लिया है। जाहिर है कि माउंट आबू में वाहन कर नाके पर वसूली राशि का मोटा हिस्सा सीधा कार्मिकों की जेब में जा रहा था। एसीबी टीम की प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया है कि अवकाश के दिनों में अधिक ट्रैफिक रहने पर एक लाख से अधिक रुपए का गबन किया जा रहा था। वहीं सामान्य ट्रैफिक के दिनों में भी टोल नाका के कार्मिक प्रतिदिन 20 से 25 हजार रुपए का गबन कर रहे थे। गौरतलब है कि 21 सितम्बर को एसीबी टीम ने माउंट आबू नगरपालिका के वाहन कर नाके पर छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान काउंटर से 80 हजार 320 रुपए प्राप्त हुए। इसकी छानबीन पर 24 हजार 770 रुपए अवैध रूप से होना पाया गया। वहीं कर्मचारी दिलीप सैनी की जेब से भी 79 हजार 210 रुपए की नकदी बरामद हुई। इसके बारे में भी कोई हिसाब नहीं मिला। इसके अलावा अलमारी में 29 हजार रुपए मिले थे। इस राशि में 1 लाख 32 हजार 980 रुपए का कोई हिसाब नहीं मिला था। ऐसे में प्रारम्भिक तौर पर सामने आया कि राशि अवैध रूप से वसूली गई थी।
कर्मचारियों की मनमानी
एसीबी टीम की पड़ताल में सामने आया कि नाका पर वाहन चालकों को दिए जाने वाले टोकन का कोई लेखा-जोखा नहीं रखा जाता था। इतना ही नहीं, टोकन पर न तो कोई मुहर लगी हुई थी और न ही किसी अधिकारी के हस्ताक्षर किए हुए थे। दिन में कितने टोकन गए और कितनी राशि संग्रहित हुई, इसके मिलान को लेकर कोई व्यवस्था तक नहीं की हुई थी। ऐसे में नाकाकर्मी मनमर्जी से ही टोकन राशि का लेखा-जोखा
रखते थे।
सालाना एक से अधिक करोड़ का गबन!
जानकार बताते हैं कि नाके पर सालाना एक करोड़ से अधिक की राशि का गबन किया जा रहा था। सालाना करीब 3 से 4 करोड़ रुपए नगर पालिका के कोष में जमा होते हैं। इसके अलावा एक से डेढ़ करोड़ रुपए का गबन किया जा रहा था।
संदेह में जिम्मेदार!
एसीबी की कार्रवाई ने नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को भी संदेह के घेरे में ला दिया है। बिना हिसाब-किताब के वाहन चालकों से वसूली राशि को लेकर जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

रातभर चली कार्रवाई
माउंट आबू. नगर पालिका वाहन नाका पर एसीबी टीम की कार्रवाई शनिवार अलसवेरे तक चली। एसीबी उप अधीक्षक जितेंद्रसिंह मेड़तिया के अनुसार वाहनकर नाके पर पाई गई अनियमिततओं के दस्तावेज सीज कर दिए गए हैं। इधर, कार्रवाई के दौरान मौके से फरार नाकेदार कानसिंह को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है।
रिपोर्ट मुख्यालय भेजी …
&माउंट आबू वाहन कर नाका पर भारी अनियमितता सामने आईहै। कार्रवाई के दिन 1.32 लाख रुपए अवैध वसूली के मिले। इस पर राशि व सम्बंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी गई है जहां से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जितेन्द्रसिंह मेड़तिया, उप अधीक्षक एसीबी, सिरोही
कार्रवाई की थी
&पूर्व में दो बार वाहन कर नाके पर जांच की थी। इसमें कुछ कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई थी। सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की गई थी लेकिन गबन के सम्बंध में जानकारी नहीं है।
सुरेश थिंगर, अध्यक्ष, नगर पालिका, माउंट आबू

Home / Sirohi / खुले खेल का खुलासा केवल पत्रिका में…. माउंट वाहन कर नाका: टोकन पर न मुहर और न ही कोई हिसाब-किताब…मतलब काली कमाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो