scriptजिलेभर में हुए पौधरोपण कार्यक्रम, देखभाल करने का दिलवाया संकल्प | Plantation program throughout the district, the commitment to take car | Patrika News
सिरोही

जिलेभर में हुए पौधरोपण कार्यक्रम, देखभाल करने का दिलवाया संकल्प

सिरोही. जिलेभर के स्कूलों व संस्थानों मेें शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुए।

सिरोहीJul 13, 2019 / 09:59 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

sirohi

सिरोही. जिलेभर के स्कूलों व संस्थानों मेें शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुए। आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वास में आबू पर्वत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुधीर भाई अग्रवाल, भामाशाह अमृतभाई घांची और समाजसेवी अनिल भाईदवे की मौजूदगी में पौधरोपण किया। अग्रवाल ने पौधा बड़ा होने तक देखभाल का आह्वान किया। प्रधानाचार्य नारायणलाल पुरोहित व शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार शर्मा मौजूद थे। प्रधानाचार्य ने प्रत्येक विद्यार्थी को बारिश में दो पौधे लगाने का संकल्प दिलवाया।
आबूरोड. राजकीय महाविद्यालय में हरित राजस्थान अभियान के तहत वृक्षमित्र वन महोत्सव मनाया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा विकास केन्द्र व नेचर क्लब के सयुक्त तत्वावधान में व्याख्याताओं व छात्रों ने पौधे रोपे। जामुन, अमरूद, गुलाब, आंवला, नीम व अन्य छायादार पेड़ों के पौधे लगाए गए। विद्यार्थियों ने उन पौधों को पालने की शपथ ली। कार्यवाहक प्राचार्य रंजना जैसवाल ने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण व वातावरण में ताप वृद्धि से निजात पाने के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने की उपयोगिता समझाई।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी पूनमचंद, नेचर क्लब प्रभारी डॉ. अनीता गुप्ता, युवा विकास केन्द्र प्रभारी इन्दु आसेरी, डॉ. अंशुरानी सक्सेना, डॉ. हनुमंतसिंह चौहान, डॉ. आशुतोष मीणा, डॉ. रितेशकुमार अग्रवाल, सुमितकुमार डाबी, रामकेश मीणा, विष्णु सिंह, डॉ. कल्पना श्रृंगी, महेन्द्र देवन्दा, सुरजभान मीणा, विकास मीणा, खिलेशकुमार व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियावा में शनिवार को जल शक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को जल संरक्षणके लिए जागरूक किया। प्रधानाचार्य नरेंद्रसिंह भाटी ने रैली के उद्देश्यों व जल संरक्षण का महत्व समझाया। इस दौरान व्याख्याता पन्नालाल पुरोहित, उमेशमोची, हंसराज रणवा, मगनलाल बैरवा, संजू राकेचा, संगीता मोयल, प्रतिभा गांधी, शबिना सैय्यद, भारती मोढ़, बीना, गोपाल सिंदल समेत कई शिक्षक व छात्र मौजूदथे। उधर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूंगथला से जल संरक्षण के उद्देश्य से जल बचाओ रैली निकाली गई। रैली में छात्रों के साथ कर्मचारी व अधिकारी रैली के मूंगथला के मु?य मार्गों से होते हुए विद्यालय पहुंचे।इसके बाद जल सरंक्षण के उपाय व आवश्यक जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरवर में जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण सम्बंधी नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।प्रधानाचार्य रमेश मेघवाल ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। व्याख्याता जसवन्तसिंह राजेश कर्दम, डॉ. केनाराम, निजामुद्दीन, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक समुदरसिंह, आबिद अली, विनोद डोडियाल, शिक्षिका सुनीता मोदी, ऋतु, रेखा संत आदि छात्र मौजूद थे।
सरूपगंज. राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन भावरी में ब्रह्माकुमारी संस्थान के बीके भरत भाई के नेतृत्व में बीके सावित्री बहन, बीके नायब भाई, बीके महिमा, बीके भावना, पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश रावल व प्रधानाध्यापक प्रकाशचन्द्र पुरोहित ने 111 पौधे पौधे लगाए। इस दौरान भामाशाह एम पटेल, वार्ड पंच पवन अग्रवाल, कमल पुरोहित, प्रकाश कलबी, मेहबूब खान, हीमाराम कलबी, रामाराम, भावना बैरवा, आकाक्षा चौधरी, मोनिका सैनी, रचना कुमारी, गज्जु भाई रावल आदि मौजूद थे।

Home / Sirohi / जिलेभर में हुए पौधरोपण कार्यक्रम, देखभाल करने का दिलवाया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो