scriptकोजरा विद्यालय में लगाए पौधे, प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को दिलवाया देखभाल करने का संकल्प | Plants planted in Kojra School | Patrika News
सिरोही

कोजरा विद्यालय में लगाए पौधे, प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को दिलवाया देखभाल करने का संकल्प

पिण्डवाड़ा. निकटवर्ती कोजरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को छात्रों ने 75 पौधे लगाए।

सिरोहीAug 09, 2019 / 11:10 am

Bharat kumar prajapat

sirohi patrika

sirohi

पिण्डवाड़ा. निकटवर्ती कोजरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को छात्रों ने 75 पौधे लगाए। इस दौरान प्रधानाचार्य नारायणलाल पुरोहित, अध्यापक अभिभावक संघ, संस्था विकास कोष एवं प्रबंधन समिति के सदस्य देवाराम चौधरी, समाजसेवी पीराराम मेघवाल उपस्थित थे। प्राध्यापक भीमसिंह दहिया व स्काउट प्रभारी गोपालराम ने प्रत्येक छात्र को एक पौधे की सुरक्षा का जिम्मा दिया। प्राध्यापक कान्तिलाल मीना ने कहा कि छात्र जिम्मेदारी निष्ठा से निभाएं। विद्यालय परिवार से कमलेश कुमार, राजेन्द्रसिंह आढ़ा, जयन्तिलाल रावल, नीता चौहान, रिंकी मीना, वरिष्ठ सहायक भूपेन्द्र कुमार, धीरज देवासी आदि का सहयोग रहा।
नामांकन वृद्धि व छात्रों की सुरक्षा पर मंथन
पिण्डवाड़ा. कोजरा के केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहयोग से परशुराम मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी नारायणलाल पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पीईईओ क्षेत्र के समस्त राजकीय व निजी विद्यालय के संस्था प्रधान, कर्मचारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पुरोहित ने प्रवेशोत्सव, पौधरोपण, नामांकन वृद्धि, छात्रवृत्ति, सरकार की योजनाओं, छात्रों की सुरक्षा आदि पर चर्चा की। निजी विद्यालयों को आरटीई के तहत फीस निर्धारण, पाठ्यपुस्तकें, कपड़े व अन्य सामग्री नियत व्यापारी से नहीं खरीदने के सुझाव दिए। वरिष्ठ सहायक भूपेन्द्र कुमार जोशी ने समस्या समाधान किया। पीईईओ सचिव सुरेश चन्द ने समापन प्रतिवेदन पढ़ा व भीमसिंह दहिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Home / Sirohi / कोजरा विद्यालय में लगाए पौधे, प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को दिलवाया देखभाल करने का संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो