scriptशुक्र उदय के साथ बजने लगे बैंड बाजे | Playing the band with the rise of Venus | Patrika News
सिरोही

शुक्र उदय के साथ बजने लगे बैंड बाजे

– डेढ़ माह से मांगलिक कार्यों पर लगा था विराम

सिरोहीFeb 05, 2018 / 04:19 pm

mahesh parbat

sirohi
सिरोही. शहर समेत जिलेभर में मलमास समाप्त होने के बाद शादी समेत रुके मांगलिक कार्य शनिवार को शुक्र उदय होने से शुरू हो गए हंै। इस बार शुक्र स्वर्णद्वार में उदय होने से सुख-समृद्धि कारक रहेगा। वहीं फाल्गुन मास में इसके उदय से धान में तेजी होगी।
ज्योतिषि अशोक पंडित ने बताया कि पिछले साल 15 दिसम्बर को पौष माह में शुक्र अस्त हुआ था।शनिवार को धनिष्ठा नक्षत्र में शुक्र पश्चिम दिशा में स्वर्णद्वार में उदय हुआ था। इसके अस्त का नक्षत्र ज्येष्ठा तथा उदय का धनिष्ठा दोनों ही राक्षसगण के नक्षत्र होने से पश्चिमी देशों में इसका विपरीत प्रभाव दिखाई देगा।
पहला बड़ा सावा छह को
पहला सावा ६ फरवरी को आठ रेखा का रहेगा। इसके बाद सर्वदेशीय शुभ मुहूर्त में सात को सात, १8 को 9, 17 को फुलेरा दोज स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त रहेगा।
यह भी पढ़े:राजस्थान में सबसे ठण्डी व गर्म जगह की पहली बार सामने आई ऐसी तस्वीरें, देखें खूबसूरत नजारे
23 से फिर रोक
मांगलिक कार्यों पर 23 फरवरी को होलाष्टक शुरू होने से फिर विराम लग जाएगा। इस दौरान आठ दिन तक कोई शुभकार्य नहीं हो सकेंगे। होलिका दहन के बाद होलाष्टक का दोष समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 3 मार्च से मांगलिक कार्य शुरू होंगे। इसके बाद ३, ६, ८, मार्च को सावा है। 14 मार्च से मीन मलमास शुरू होगा जो १3 अप्रेल तक रहेगा। इसमें भी मांगलिक कार्य बंद रहेंगे।
यह भी पढ़े: मुंबई में आज इतिहास रचेगी राजस्‍थान की ये बेटी, 9 घंटे तैरकर फि‍र बनाएगी कीर्तिमान
16 मई से पुरुषोत्तम मास
पंडित ने बताया कि 16 मई से 13 जून तक पुरुषोत्तम मास रहेगा। इस दौरान दोबारा सभी मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई से 19 नवम्बर तक चातुर्मास के कारण चार माह तक शादी के मुहूर्त नहीं हैं।
यह भी पढ़े: विधानसभा में तिवाडी और राठौड के बीच तीखे चले शब्दबाण, जानें किसने किस के लिए क्या कहा
विवाह के शुभ मुहूर्त
फरवरी 6 , 7, 20
मार्च- 3, 6 , 8
अप्रेल- 18 , 19, 20, 28 , 29
मई 8 , 9, 11, 12
जून 19, 20, 21, 22, 23, 25, 29
जुलाई 1, 2, 6 , 7, 10, 11

Home / Sirohi / शुक्र उदय के साथ बजने लगे बैंड बाजे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो