scriptराजस्थान पत्रिका का हरयाळो राजस्थान अभियान : पौधरोपण कर देखभाल करने का संकल्प | Rajasthan magazine's expedition Rajasthan campaign: | Patrika News
सिरोही

राजस्थान पत्रिका का हरयाळो राजस्थान अभियान : पौधरोपण कर देखभाल करने का संकल्प

सिरोही. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को विभिन्न जगह पर पौधरोपण किया।

सिरोहीAug 18, 2019 / 07:57 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi patrika

sirohi

सिरोही. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को विभिन्न जगह पर पौधरोपण किया। नून स्थित प्राचीन सागेश्वर महादेव मंदिर में पौधरोपण किया गया। मंदिर परिसर में पीपल, अशोक, नीम, नारियल सहित अन्य किस्म के पौधे लगाए गए। कालन्द्री थाना प्रभारी प्रभुराम, पंचायत समिति सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित ने पेड़ों का महत्व बताया। इस अवसर पर हैड कांस्टेबल वीरेंद्रसिंह डूडी, कॉन्स्टेबल प्रवीणसिंह, श्रवण विश्नोई, राजूसिंह देवड़ा, मीठालाल पुरोहित, जयपालसिंह, करसन सेन, गोपालसिंह, नेपालसिंह, कल्याण सिंह राजपूत, आशुसिंह, रणजीत पुरोहित, राजू माली, कसनाराम आदि मौजूद थे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओड़ा में पौधे लगाकर विद्यार्थियों को देखरेख का संकल्प दिलवाया। इस दौरान प्रधानाचार्य अशोक दान आढ़ा, रेसला पाली मण्डल के संयुक्त मंत्री दीनदयाल सैनी, भोलाशंकर मीणा, पुष्पेन्द्रसिंह, प्रतापराम संत आदि मौजूद थे।
सरस्वती बाल विद्या मंदिर में संस्था प्रधान नरसिंग, कानाराम चौधरी, भंवरलाल मीणा, दशरथसिंह सोढ़ा, अर्जुन मेघवाल, ओमकार गिरी, भरत चौधरी, कार्तिक मिश्रा आदि की मौजूद में पौधरोपण किया।
नेहरू युवा मण्डल कालन्द्री की ओर से भटियाणी माता मंदिर में मण्डल अध्यक्ष नटवरसिंह की अध्यक्षता में पौधरोपण हुआ। इस दौरान महेन्द्रसिंह गहलोत, मीना, मदन सैन, संजय सिंह आदि मौजूद थे।

Home / Sirohi / राजस्थान पत्रिका का हरयाळो राजस्थान अभियान : पौधरोपण कर देखभाल करने का संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो