सिरोही

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल ने थावरी देवी से सीखा छाछ बनाने का तरीका

जयपुर में आयोजित आईपीएल मैच के दौरान सिरोही जिले के निचलागढ़ की आदिवासी महिला थावरी देवी आकर्षण का केन्द्र रही।

सिरोहीApr 09, 2024 / 01:55 pm

Santosh Trivedi

जयपुर में राजस्थान रॉयल के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल को छाछ बनाने का तरीका सिखातीं निचलागढ़ गांव की थावरी देवी।

आबूरोड/पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। जयपुर में आयोजित आईपीएल मैच के दौरान सिरोही जिले के निचलागढ़ की आदिवासी महिला थावरी देवी आकर्षण का केन्द्र रही। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाडियों ने आबूरोड के निचलागढ़ में सोलर इंजीनियर के नाम से पहचानी जाने वाली आदिवासी महिला थावरी देवी से आदिवासी क्षेत्र में घरेलू कामकाज के तरीकों को समझा।


चूल्हे पर बाजरे की रोटी बनाने के बारे में भी बताया


जयपुर के पास सांभर में खिलाड़ियों को थावरी देवी ने अपने गांव में होने वाले कामकाज, खेती में बीजों की बुवाई करना, फसलों को पानी पिलाना, चुनाई, खाना बनाना, हैंडपम्प से पानी भरकर लाना, चूल्हे पर बाजरे की रोटी बनाना व घरों में छाछ बनाने की जानकारी दी।


राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल ने थावरी देवी से गांव में छाछ बनाने का तरीका सीखा। वहीं मैच के दौरान थावरी देवी को कप्तान ने लैम्प भेंट किया था और एक खिलाड़ी ने थावरी देवी को बॉल भेंट की थी।

Hindi News / Sirohi / राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल ने थावरी देवी से सीखा छाछ बनाने का तरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.