scriptगणतंत्र दिवस समारोह में गूंजेंगे देशभक्ति के तराने | Republic Day celebrations in sirohi | Patrika News
सिरोही

गणतंत्र दिवस समारोह में गूंजेंगे देशभक्ति के तराने

जिलेभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 63 जने होंगे सम्मानित

सिरोहीJan 25, 2023 / 10:55 pm

Satya

गणतंत्र दिवस समारोह में गूंजेंगे देशभक्ति के तराने

गणतंत्र दिवस समारोह में गूंजेंगे देशभक्ति के तराने

Patriotic songs will echo on Republic Day celebrationsसिरोही. शहर सहित जिलेभर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण व अन्य संस्थाओं और कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शहर के अरविन्द पेवेलियन सिरोही के प्रागंण में आयोजित होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल प्रात: 9.05 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद राष्ट्रगान, परेड निरीक्षण, सामूहिक मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन, पारितोषिक वितरण, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, विद्यार्थियों की ओर से सामुहिक रूप से देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति व झांकी प्रदर्शन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह के आयोजन को लेकर पिछले कई दिन से तैयारियां चल रही थी। अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड के निर्देशन में पूर्वाभ्यास व फुलड्रेस रिहर्सल भी किया गया था। अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, बेरीकेटिंग, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रंग रिंगी रोशनी से सराबोर नजर आया सर्किल
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर का अहिंसा सर्किल रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर नजर आया। प्रशासन भी मुख्य समारोह के व्यवस्थित आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटा रहा।

जिलेभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 63 जने होंगे सम्मानित

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जिलेभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित 63 जनों को सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में सीईओ जिला परिषद डॉ. टी शुभमंगला, एसडीएम पिण्डवाड़ा हंसमुख कुमार, तहसीलदार आबूरोड रायचंद देवासी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. जगदीश प्रसाद बरवड़, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी उपनिदेशक कांतिलाल, एईएन सानिवि आबूरोड खरतेश धतरवाल, जेईएन बिजली आबूपर्वत शंभुसिंह राव, एईएन पंचायत समिति शिवगंज अनिल कुमार माथुर, परियोजना अधिकारी लेखा सुनित देव, उपतहसीलदार कैलाशनगर पुखराज रावल, भू-अभिलेख निरीक्षक कालन्द्री गणपतसिंह आढ़ा, उपप्रचार्य पोसालिया गंगाधर पाठक,
शिक्षिका उथमण भारती राठौड़, शिक्षक कृष्णगंज तलकाराम मेघवाल, पुस्तकालयाध्यक्ष सोमप्रकाश साहिल, स्टोर मुंशी जलदाय सिरोही विष्णु डाबी, वनपाल प्रेमप्रकाश, सूचना सहायक शिवलाल गरासिया, व्याख्याता सिरोही देवीलाल, सहायक कार्मिक शिक्षा विभाग मंछाराम कुम्हार, कनिष्ठ सहायक जिप विसाराम मेघवाल, वरिष्ठ सहायक एसपी कार्यालय रामनारायण, कृषि पर्यवेक्षक सिरोही भरत सिंह, पशु चिकित्सक अवेश खान, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ललित कुमार, सफाई जमादार गुड्डी देवी, सफाई कर्मचारी माेतीलाल, स्वच्छता निरीक्षक प्रवीण कुमार माली, क्रिकेट कोच राजेन्द्र सिंह देवड़ा, ग्रारम विकास अधिकारी मंजीत सिंह, अध्यापक बड़गांव नरेन्द्र सिंह, स्यास्थ्य कार्यकर्ता सीमा मीणा,
पशुधन सहायक राजेश कुमार, एईएन पिण्डवाड़ा तनवीर सिंह, डॉ. जानी कश्यप सीएचसी पिण्डवाड़ा, पटवारी ओरिया प्रभुराम गरासिया, प्रधानाध्यापक मुदरला कमल किशोर पुरोहित, शा शिक्षक शिवगंज धर्मेन्द्र कुमार गहलोत, कंपनी कमांडर एसडीआरएफ, बाल कल्याण समिति सिरोही, समाजसेवी व भामाशाह शिवगंज विनोद कुमार अग्रवाल, समाजसेवी बीके अरूणा बेन, नरेन्द्र सिंह मॉडर्न डिफेंस स्कूल शिवगंज, खेल प्रमोटर भरत धवल, छात्रा माया कुमारी व अमिशा कुमारी सिरोही, पिंकी राजपुरोहित सखी सेंटर, हॉकी टीम रामपुरा, लीला कुमारी, सोनिया कुमारी, रविना राणा, गंगाराम गोयल शिवगंज, ज्योत्सना कुमारी सिलदर, शारदा कुक कम हेल्पर वेरा रामपुरा, प्रकाश माली गोयली,
नागरिक सुरक्षा टीम, आशा रेवदर गीता देवी, भामाशाह पोसीतरा नटवरलाल पुरोहित, चिंटू यादव आबूरोड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उंदरा बसन्त कंवर व पुष्पा देवी नागपुरा, उड़ान उत्पादक समूह वीरवाडा और विमला देवी जय अम्बे राजीविका स्वयं सहायता समूह नांदिया को सम्मानित किया जाएगा।

Home / Sirohi / गणतंत्र दिवस समारोह में गूंजेंगे देशभक्ति के तराने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो