scriptहिंदू धर्म में श्राद्ध पक्ष विशेष: दुर्लभ योग में शुरू होगा श्राद्ध पक्ष, 16 दिन रहेगा ग्रहण प्रभाव | Shraddha Party special in Hinduism | Patrika News
सिरोही

हिंदू धर्म में श्राद्ध पक्ष विशेष: दुर्लभ योग में शुरू होगा श्राद्ध पक्ष, 16 दिन रहेगा ग्रहण प्रभाव

हिंदू धर्म में श्राद्ध पक्ष विशेष

सिरोहीSep 17, 2018 / 11:17 am

Bharat kumar prajapat

sirohi

sirohi

सिरोही. पितृ पक्ष यानि श्राद्ध पक्ष या पितरों के तर्पण के दिन। हिंदू धर्म में श्राद्ध पक्ष विशेष हैं। इसमें पितृ खुश होते हैं और घर में खुशहाली आती है। श्राद्ध 24 सितम्बर से प्रारम्भ होकर आठ अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या पर समाप्त होंगे। इस बार श्राद्ध दुर्लभ योग में आ रहे हैं, जिससे पितरों की पूजा का अनंत गुना फल मिलेगा।
ये हैं पितरों के कारक
ज्योतिषियों के अनुसार पितरों का कारक माना जाता है सूर्य तथा ननिहाल पक्ष का कारक माना जाता है राहु। ये दोनों जब साथ में कुंडली में आ जाएं तब चतुर्थ तथा दशम भाव बैठते हैं। इससे महत्वपूर्ण दोष उत्पन्न होता है और उसे पितृ दोष के नाम से जाना जाता है।
ये ग्रह आ रहे हैं साथ
पहली बार ऐसा योग बना है जब श्राद्ध पक्ष में सूर्य, बुध, राहु उच्च कन्या राशि में एक साथ हैं। जो इस योग में श्राद्ध, तर्पण करेगा उसे यह योग कई गुना शुभ फल देगा।
सूर्य व राहु की युति होने से 16 दिन तक ग्रहण योग का प्रभाव रहेगा। 1977 में भी 28 सितंबर मंगलवार को ऐसा योग बना था। जब पितृ पक्ष की शुरुआत हुई थी। उस समय सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्यग्रहण का योग भी बना था। 19 साल बाद श्राद्ध पक्ष में सूर्य व राहु की युति से गजछाया योग बन रहा है। इसके पहले 1996 में यह योग बना था। ऐसे योग में पितृकर्म श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान, करने से अनंत गुना अधिक फल प्राप्त होता है। इस योग में पितरों के निमित्त श्राद्ध आदि करने से वे पूर्णत तृप्त होंगे व श्राद्ध करने वाले को धन-धान्य, पुत्र-पौत्र, सुख-संपत्ति आदि प्राप्त होंगे। इसमें तर्पण श्राद्ध करना उत्तम फलदायक रहेगा। इसी दौरान अनंत चतुर्दशी भी होने से योग्य विद्वान पंडित से विशेष पूजन, तर्पण व पितृ शांति करवाएं।
एक नजर
24 सितंबर, सोमवार- पूर्णिमा श्राद्ध
25 सितंबर, मंगलवार- प्रतिपदा श्राद्ध
26 सितंबर, बुधवार- द्वितीय श्राद्ध
27 सितंबर, गुरुवार- तृतीय श्राद्ध
28 सितंबर, शुक्रवार-चतुर्थी श्राद्ध
29 सितंबर, शनिवार- पंचमी श्राद्ध
30 सितंबर, रविवार- षष्ठी श्राद्ध
01 अक्टूबर, सोमवार- सप्तमी श्राद्ध
02 अक्टूबर, मंगलवार. अष्टमी श्राद्ध
03 अक्टूबर, बुधवार- नवमी श्राद्ध
04 अक्टूबर, गुरुवार- दशमी श्राद्ध
05 अक्टूबर, शुक्रवार- एकादशी श्राद्ध
06 अक्टूबर, शनिवार- द्वादशी श्राद्ध
07 अक्टूबर, रविवार- त्रयोदशी श्राद्ध, अनंत चतुर्दशी
08 अक्टूबर, सोमवार- सर्वपितृ अमावस्या

Home / Sirohi / हिंदू धर्म में श्राद्ध पक्ष विशेष: दुर्लभ योग में शुरू होगा श्राद्ध पक्ष, 16 दिन रहेगा ग्रहण प्रभाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो