scriptविधानसभा में सिरोही की आवाज बनकर दिलाई अनेक सौगातें | Sirohi Block Congress meeting | Patrika News
सिरोही

विधानसभा में सिरोही की आवाज बनकर दिलाई अनेक सौगातें

– सिरोही ब्लॉक कांग्रेस की बैठक

सिरोहीMay 28, 2022 / 04:57 pm

Bharat kumar prajapat

विधानसभा में सिरोही की आवाज बनकर दिलाई अनेक सौगातें

सिरोही. ब्लॉक कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते विधायक व मौजूद अन्य।

सिरोही. Òसिरोही की जनता ने निर्दलीय चुनाव जीताकर मुझे विधानसभा में भेजा, यह सिरोही की जनता का मुझ पर कर्ज है। मैं रात-दिन मेहनत करके यह कर्ज उतारने की कोशिश कर रहा हूं। निर्दलीय चुनाव जीतना आसान बात नहीं है। वार्ड का चुनाव हम निर्दलीय नहीं जीत सकते, पर सिरोही की जनता ने मुझ पर विश्वास कर विजयी बनाया। साढ़े तीन साल में विधानसभा में सिरोही की आवाज बनकर सिरोही को अनेक सौगातें दिलाई हैं। 70 साल में सिरोही में जो कॉलेज नहीं खुले, वे महज साढ़े तीन साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खोल दिए।Ó यह बात मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने अजीत छात्रावास में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सिरोही की जनता के लिए जो भी करना है, हम सबको मिलकर करना है। अभी डेढ़ साल बाकी है। वे सिरोही की जनता को और भी सौगातें देना चाहते हैं। अभी हमारा कठिन समय चल रहा है, पर इससे घबराना नहीं है। आम जनता के पास जाकर उन्हें समझाना है। सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए। अगर विपक्ष मजबूत नहीं होगा तो सत्ता पक्ष के लोग अहंकारी एवं घमंडी हो जाएंगे। हमें अपने बूथ को मजबूत करना है। बूथ जीता, चुनाव जीता। हमने बूथ को मजबूत करने का मन बना लिया है तो हमें सफलता जरूर मिलेगी।
कांग्रेस को सुदृढ़ करने का कार्य सभी को मिलकर करना है

बीआरओ रमीला मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य हम सभी को मिलकर करना है। कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर यह बताना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को 1 हजार डीबीटी अनुदान दिया। 50 यूनिट बिजली मुफ्त की। पुरानी पेंशन योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि मजबूती से हमें भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध करना है। यह तभी सम्भव होगा जब हम सब मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, एनएसयूआई के दशरथ नरूका, जिलाध्यक्ष सेवादल कुशल देवड़ा, कुलदीप रावल, भगवतसिंह देवड़ा, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, भूपत देसाई, सभापति महेंद्र मेवाड़ा, उपसभापति जितेंद्र सिंघी, प्रवीण पुरोहित, पिंकी मेघवाल, सूरज कंवर, पिंकी कंवर, राजेंद्र माली, जय किशन बिश्नोई, देशाराम मेघवाल, राजू माकरोड़ा, दीपाराम चौधरी, शांतिलाल माली, प्रतापसिंह नून, खीमसिंह, प्रकाश प्रजापति, मारूफ हुसैन, कल्पेश त्रिवेदी, ज्योति तोलानी, संगीता मीणा, जोगाराम मेघवाल, मुख्तियार खान, वसीम खान, देवाराम जामोतरा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Home / Sirohi / विधानसभा में सिरोही की आवाज बनकर दिलाई अनेक सौगातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो