सिरोही

प्रायोगिक परीक्षा में अच्छे नंबर देने की एवज में मांगे रुपए, 2 व्याख्याता निलंबित

Sirohi Latest News: प्रायोगिक परीक्षा में परीक्षक के रूप में ड्यूटी लगने के दौरान विद्यार्थियों को अधिक नंबर देने के आरोपों की शिकायत पर शिक्षा विभाग के निदेशक कार्यालय से 2 व्याख्याताओं निलंबित कर मुख्यालय बीकानेर में उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं।

सिरोहीAug 04, 2019 / 09:20 am

santosh

Exam Guide

रोहिड़ा/सिरोही। sirohi latest news : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ा व वासा के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत दो व्याख्याताओं पर शिवगंज के एक निजी विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा में परीक्षक के रूप में ड्यूटी लगने के दौरान विद्यार्थियों को अधिक नंबर देने के आरोपों की शिकायत पर शिक्षा विभाग के निदेशक कार्यालय से उन्हें निलंबित कर मुख्यालय बीकानेर में उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं।

 

बड़ी खबर, राजस्थान सरकार प्रदेश की 9892 ग्राम पंचायतों में करने जा रही ऐसा

 

सूत्रों के अनुसार वासा के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत रसायन शास्त्र के व्याख्याता विकासकुमार यादव व रोहिड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत भैतिक शास्त्र के व्याख्याता अमीलाल सैनी की इस वर्ष फरवरी में शिवगंज के निजी विद्यालय में ड्यूटी लगी थी।

 

सरकारी अस्पताल गरीबों का सहारा, बीमा कंपनी खड़ी कर रहीं मुश्किलें

 

उन्होंने वहां रुपए लेकर नम्बर अधिक देने की बात कही थी। इसकी रिकॉर्डिंग निजी विद्यालय के संचालकों ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी। इस पर उनको निलम्बित कर मुख्यालय निदेशक कार्यालय बीकानेर भेजा गया है। मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी कर रही हैं।

Home / Sirohi / प्रायोगिक परीक्षा में अच्छे नंबर देने की एवज में मांगे रुपए, 2 व्याख्याता निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.