scriptसोनेला बस स्टैण्ड पर सामुदायिक शौचालय की वित्तीय स्वीकृति हाथोंहाथ जारी | Sirohi Mandar Sonela Ratri Choupal | Patrika News
सिरोही

सोनेला बस स्टैण्ड पर सामुदायिक शौचालय की वित्तीय स्वीकृति हाथोंहाथ जारी

– जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी सोनेला के ग्रामीणों की समस्याएं

सिरोहीJun 26, 2022 / 04:57 pm

Bharat kumar prajapat

सोनेला बस स्टैण्ड पर सामुदायिक शौचालय की वित्तीय स्वीकृति हाथोंहाथ जारी

मंडार. सोनेला में आयोजित रात्रि चौपाल में मौजूद अधिकारी व अन्य।

मंडार. समीपवर्ती सोनेला गांव के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। उपखंड अधिकारी दूधाराम हुड़ा ने बताया कि चौपाल में मौके पर की बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय बनवाने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर सरपंच पीराराम को पत्र सौंपकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए। स्कूल के खेल मैदान के लिए भूमि आवंटित करवाने को प्रस्ताव तैयार कर सौंपा गया। चौपाल में जिला कलक्टर के समक्ष 25 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिसे मार्क कर सम्बंधित विभाग के अधिकारी से टिप्पणी करवा कर पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। जबकि, कई परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। चौपाल में प्रस्तुत की गई परिवेदनाओं में पीएम आवास योजना, नाम जुड़वाने, बंटवारे आदि की परिवेदनाएं शामिल हैं। राजू पुत्र जगमाल, रमेश राणा, दीवा, गवरी ने परिवेदना पेश की। दानपुरा ढाणी के लोगों ने आवासीय पट्टा बनवाने, मालीपुरा में बार-बार बिजली कटौती को लेकर परिवेदनाएं पेश की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता हितेश जैन ने मंडार-दानपुरा-सोनानी मार्ग पर उखाड़ी गई डामर सडक़ को दुरुस्त करवाने, रेवदर मेगा हाईवे पर खुले पड़े नालों को दुरुस्त करवाने एवं मूत्रालय की समस्या से निजात दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
रात करीब नौ बजे तक चली इस चौपाल सरपंच पीराराम मेघवाल, सीईओ नारायणसिंह चारण, रेवदर सीओ घनश्याम वर्मा, सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, नायब तहसीलदार जब्बरसिंह, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, थाना प्रभारी अशोकसिंह चारण, मंडार चिकित्सा प्रभारी दीपक मेघवाल, आरआई आसूराम नायक, बाल-कल्याण विभाग के किशोरसिंह बारड़, शिक्षा विभाग के पूनमसिंह, प्रधानाचार्य शेरसिंह, सोनानी के वीरेंद्र पाल सिंह, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, एक्सईएन प्रवीण खत्री, कन्हैयालाल मेघवाल, कृषि विभाग के पूराराम चौहान, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश पुरोहित, रतनसिंह देवड़ा, प्रवीण सुथार, गोविन्द सैनी, सर्वयोग विद्यालय के प्रवीण पुरोहित, तगाराम माली, गणपत जोशी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Home / Sirohi / सोनेला बस स्टैण्ड पर सामुदायिक शौचालय की वित्तीय स्वीकृति हाथोंहाथ जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो