scriptमहिलाओं ने अपने जेहन में छिपी पीड़ा जाहिर करते हुए बोली: बावसी म्हौरी पगार तो पी वदावो…. | Starting Annapurna milk scheme... | Patrika News
सिरोही

महिलाओं ने अपने जेहन में छिपी पीड़ा जाहिर करते हुए बोली: बावसी म्हौरी पगार तो पी वदावो….

विद्यालयों में अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ

सिरोहीJul 03, 2018 / 10:27 am

Bharat kumar prajapat

sirohi

sirohi

सिरोही. शहर के सरकेएम स्कूल में छात्रों के दूध वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने आए राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के सामने पोषाहार पकाने वाली महिलाओं ने अपने जेहन में छिपी पीड़ा जाहिर करने से कोई गुरेज नहीं किया। जैसे ही कार्यक्रम पूरा होने के बाद राज्यमंत्री देवासी जाने लगे इन महिलाओं ने तपाक से कहा-‘बावसी म्हौरी भी पगार तो पी वदावो, सिर्फ 1200 रुपया मलै, अणती कां वै।Ó(भोपाजी हमारी तनख्वाह भी बढ़ाओ, सिर्फ बारह सौ मिलते हंै उससे क्या होता है।) मंत्री देवासी ने आश्वासन दिया कि यह बात आगे रखेंगे और कोशिश करेंगे कि आपकी तनख्वाह 1500 रुपए प्रति महीना हो जाए।
विद्यालयों में अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ
सिरोही. शहर समेत जिलेभर के विद्यालयों में सोमवार को राज्य सरकार की अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया गया। दूध पीकर बच्चे प्रसन्न नजर आए। जिला मुख्यालय पर गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सरकेएम विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दूध पिलाकर शुरुआत की। उन्होंने स्कूल में विधायक कोष से पेयजल के लिए ट्यूबवैल की घोषणा की। जिला कलक्टर बाबूलाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक टीमाराम मीणा, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक सोहनसिंह, प्रधानाचार्य हीरा खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुभम चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र गरवा, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रामनिवास, महीपालसिंह चारण, जब्बरसिंह, पार्षद एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद थे।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय भाटकड़ा में समाजसेवी रघुभाई माली, भूपत भाई, मोहन, कल्पना, सुरेश, शंकर, बाबूलाल, छोगाराम, प्रधानाध्यापक अमृतलाल माली की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंदरथ में सरपंच गेहरी देवी, पंचायत समिति सदस्य योगेश्वरी कंवर, परबतसिंह, प्रधानाचार्य नंदिता माथुर, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवड़ा, शीतल मारू, अनिता, सुरेन्द्रसिंह का आतिथ्य रहा। रामपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान मूलशंकर ने बताया कि कार्यक्रम में सरपंच मनीषा बंसल, एसएमसी सदस्य डूंगाराम प्रजापत, बाबूलाल, देवाराम, कमलादेवी, राजेन्द्र, पूजा, जितेन्द्रसिंह आदि मौजूद रहे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोडाखेड़ा में सिरोही प्रधान प्रज्ञा कंवर, पीईईओ सिलदर रवि राठौड़, एजुकेट गल्र्स से मफतलाल आदि मौजूद थे। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरपुर में प्रधानाध्यापक रूपाराम कलावंत, क्षेत्र प्रतापसिंह, मोडसिंह, मदनसिंह, बहादूरसिंह, दीपक खत्री की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।
कृष्णगंज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच छोगाराम लौहार ने दूध योजना का शुभारंभ किया।प्रधानाचार्य विपिन डाबी ने बच्चों को दूध के फायदे बताए।
गोयली. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम विकास कमेटी अध्यक्ष हनवंतसिंह सोलंकी, नाथूसिंह सोलंकी एवं प्रकाश बी माली की उपस्थिति में दूध योजना का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य ईश्वर पुरोहित, पोषाहार प्रभारी मनीषा देवल, श्यामलाल सुथार, रमेश गोमतीवाल, चेतन बरार एवं भंवरलाल माली मौजूद थे।
जावाल. उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच ललिता देवी की मौजूदगी में बच्चों को दूध पिलाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दीपक गहलोत, तुलसी भाई पुरोहित, तेजाराम आदि मौजूद थे। बालिका स्कूल में प्रधानाचार्य शोभा चारण ने योजना का शुरू की। उच्च माध्यमिक विद्यालय देलदर में कक्षा 1 से 8 वीं के छात्रों को अन्नपूर्णा योजना के तहत दूध पिलाया गया। इस दौरान संस्था प्रधान प्रमिला सिंदल, अयुब खान, राजेन्द्रसिंह, विक्रमसिंह, लकमाराम आदि मौजूद थे। इसके बाद में अभिभावक संघ की बैठक हुई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उड में नंदकिशोर आढ़ा, राजेन्द्र कुमार, चुन्नीलाल माली, हिम्मत सैन, कृष्ण कुमार दवे की अध्यक्षता में योजना का शुभारंभ किया। सांस्कृति कार्यक्रम भी हुआ। मोहब्बतनगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच गजेन्द्र कंंवर, एसएमसी अध्यक्ष रमेश कुमार सैन, प्रधानाचार्यजसवंतसिंह, पूर्व सरपंच विक्रमसिंह, नरेन्द्रसिंह, गोपालराम, शंकरलाल, महेन्द्र आदि मौजूद थे।
मनादर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योजना के शुभारंभ को लेकर रैली निकाली गई।इसके बाद दूध पिलाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्यअशोक परमार, सरपंच जब्बरसिंह, कैलाश रावल, भोमाराम, मुकेश, सरदारमल आदि मौजूद थे।
वराड़ा. उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक से 8वीं तक के बच्चों को प्रधानाचार्य भंवरलाल पुरोहित, समाजसेवी श्रवण पुरोहित, हिम्मत सुथार, किशोर पुरोहित की मौजूदगी में दूध पिलाया।
पोसालिया . कस्बे की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व बालिका माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य शशि चौरडिया के निर्देशन में सरपंच राजेन्द्रकुमार माली के मुख्य आतिथ्य व पंचायत समिति सदस्य प्रताप परमार के विशिष्ट आतिथ्य में दूध पिलाया। इस अवसर पर बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाधर पाठक, व्याख्याता वाणीविलास शर्मा, जैसाराम मीणा, भवानीसिंह, हनी सोलंकी, जब्बरसिंह चौहान, कीर्ति मधुर, यशोधरा यादव, मंजू मीणा, भरतसिंह, राजेश सागर, गजेन्द्र गहलोत, कविता, अंजना, जेठाराम, कूपाराम, कानसिंह देवड़ा, नारायणलाल उपस्थित थे।
उच्च माध्यमिक विद्यालय बागसीण में सरपंच पूरणसिंह देवड़ा के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाचार्य महेन्द्रकुमार जैन की अध्यक्षता, रिटायर्ड तहसीलदार उम्मेदसिंह देवड़ा व एसएमसी अध्यक्ष दुधाराम के विशिष्ट आतिथ्य में विद्यार्थियों को दूध पिलाया।
खंदरा विद्यालय में उप सरपंच मूलकंवर देवड़ा के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाध्यापक जोताराम की अध्यक्षता में योजना का शुभारंभ किया गया। इसी प्रकार अरठवाड़ा, भेव, उथमण, छीबागांव, चूली, राडबर, सुथारों का गुड़ा, वेरारामपुरा, जोयला, जोगापुरा, आल्पा व वाडका आदि में भी दूध पिलाया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय केराल में जिला परिषद सदस्य शंकरलाल कुमावत, पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष महेन्द्र माली, भामाशाह महेन्द्र माली ने बच्चों को दूध व फल वितरण किया।
नया सानवाड़ा. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच ईश्वरसिंह दहिया, उप सरपंच मीनाक्षी चौधरी एवं प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने बच्चों को दूध पिलाया। तेलपुर के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच भंवरलाल मीणा एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष बाबूराम मेघवाल की अध्यक्षता में 56 4 विद्यार्थियों को दूध पिलाया।

Home / Sirohi / महिलाओं ने अपने जेहन में छिपी पीड़ा जाहिर करते हुए बोली: बावसी म्हौरी पगार तो पी वदावो….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो