scriptआदिवासी युवाओं का धरना चौथे दिन रहा जारी | The strike of tribal youth continued for the fourth day | Patrika News
सिरोही

आदिवासी युवाओं का धरना चौथे दिन रहा जारी

अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर धरना

सिरोहीSep 02, 2022 / 02:57 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

आदिवासी युवाओं का धरना चौथे दिन रहा जारी

आदिवासी युवाओं का धरना चौथे दिन रहा जारी

पिण्डवाड़ा. पंचायत क्षेत्र के ठण्डीवेरी गांव समेत आसपास के अन्य आदिवासी युवकों का अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को रोजगार देने समेत अन्य मांगों को लेकर आयोजित धरना लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा।
जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री की ओर से पिछले साल 7 अक्टूबर को आयोजित जनसुनवाई में स्थानीय लोगों ने अल्ट्राटेक के प्रबन्धन व लोक सुनवाई कमेटी के नाम 45 बिन्दुओं का मांग-पत्र दिया था। पर सालभर बीतने के बावजूद फैक्ट्री प्रबंधन एवं लोक सुनवाई कमेटी ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिस पर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को विकट समस्याओं का निस्तारण करने का आग्रह किया। साथ ही मांगें नहीं मानने पर फैक्ट्री की माइन्स पर धरना-प्रर्दशन की चेतावनी दी थी। जिसको लेकर फैक्ट्री प्रबंधन ने दो बार वार्ता की, पर वार्ता विफल रही। जिसको लेकर आदिवासी समाज के युवा अपनी मांगों को लेकर चार दिन से धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर अजाराम गरासिया, चतराराम गरासिया, रमेशभाई, भैराराम गरासिया, राजेन्द्र कुमार, देवाराम, पूनाराम, रमेशभाई, रतन गरासिया आपरीखेड़ा, अजमाराम, भीखाराम, रणसाराम, रावताराम, तेजाराम, मनीष, रमेश रावल शिवसेना सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Home / Sirohi / आदिवासी युवाओं का धरना चौथे दिन रहा जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो