scriptSIROHI पार्किंग स्थल में खराब हैण्डपम्प ठीक कराने की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा युवक | The young man ascended to the tower about the demand to repair the ba | Patrika News
सिरोही

SIROHI पार्किंग स्थल में खराब हैण्डपम्प ठीक कराने की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा युवक

-पुलिस ने समझाइश के बाद नीचे उतारा

सिरोहीApr 01, 2019 / 07:23 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

sirohi

माउंट आबू ञ्च पत्रिका. किचन गार्डन पार्किंग में हैण्डपम्प ठीक कराने की मांग को लेकर सोमवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वहीं हैण्डपम्प ठीक नहीं कराने पर टावर से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। सूचना के बाद पुलिस व नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और समझाइश कर उसे नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अचलसिंह देवड़ा ने बताया कि माली कॉलोनी माउंट आबू निवासी कालूराम भील मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आवाज देकर नीचे उतरने को कहा तो वह कहने लगा कि इस पार्किंग में हैण्डपम्प खराब हो गया है, जो नगरपालिका ठीक नहीं करवा रही है। नगरपालिका चेयरमैन आकर आज ही ठीक करवाने की जिम्मेदारी लेंगे तो मैं नीचे उतर जाऊंगा, नहीं तो कूदकर जान दे दूंगा। इस पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर भी मौके पर पहुंचे और हैण्डपम्प ठीक करवाने का आश्वासन दिया। बड़ी मशक्कत के बाद समझाइश कर युवक को नीचे उतारा गया। उतरने के बाद भी बार-बार कहने लगा कि अगर हैण्डपम्प ठीक नहीं हुआ तो मैं फिर इसी टावर पर चढकर अपनी जान दे दूंगा। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Home / Sirohi / SIROHI पार्किंग स्थल में खराब हैण्डपम्प ठीक कराने की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा युवक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो