script”माउंट आबू रो नजारो प्यारो-प्यारो लागे…” पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ श्रोताओं ने दी जमकर दाद | Various colorful programs took place on the last day of the ceremony, | Patrika News
सिरोही

”माउंट आबू रो नजारो प्यारो-प्यारो लागे…” पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ श्रोताओं ने दी जमकर दाद

समारोह के अंतिम दिन हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं में उत्साह से लिया भाग

सिरोहीMay 17, 2022 / 03:05 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

माउंट आबू. समारोह के अंतिम दिन प्रस्तुति देते कलाकार

माउंट आबू. समारोह के अंतिम दिन प्रस्तुति देते कलाकार

माउंट आबू. माउंट आबू में तीन दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव रविवार देर रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों का सैलानियों व स्थानीय निवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूफी म्यूजिकल अली गनी ब्रदर्स की ओर से Òकेसरिया बालम पधारो मारे देश…Ó, एवं Òमाउंट आबू रो नजारो प्यारो-प्यारो लागे…Ó गीत की शानदार प्रस्तुति पर श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जमकर दाद दी। माउंट आबू पर गीत को श्रोताओं ने खूब पसंद किया और गीत पूरा होने पर श्रोताओं के बीच से वन्स मोर की फरमाइश भी उठी।कलाकारों ने दी प्रस्तुति, कई प्रतियोगिताएं हुई
कॉमेडी कलाकार रविंद्र जोहनी ने चुटकुले सुनाकर खूब हंसाया। श्रोता हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जोधपुर की लंगा मांगणियार पार्टी ने गीत, बारां के कलाकारों ने चकरी नृत्य, भरूच (गुजरात) के कलाकारों ने सिद्धि-धमाल नृत्य, जयपुर के कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य, पाली के कलाकारों ने तेरह-ताली नृत्य, उपलागढ़ के कलाकारों ने आदिवासी नृत्य, जैसलमेर के कलाकारों ने लोक-नृत्य व गीत, बांदीकुई के कलाकारों ने लोक नृत्य व अलगोजा और घूमर-नृत्य की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। महोत्सव के अंतिम दिन रविवार शाम को प्रशासन और सीआरपीएफ के मध्य क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें सीआरपीएफ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी प्रशासन की टीम ने सीआरपीएफ को चार विकेट से हराया। यह मैच खासा रोमांचक रहा। दर्शकों ने भी खिलाडि़यों का खासा उत्साह भी बढ़ाया। यह मैच 15 ओवर का था। अंत में विजेताओं को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो