scriptvideo story: भाखर क्षेत्र में बजने लगी शहनाईयां | Wedding fest | Patrika News
सिरोही

video story: भाखर क्षेत्र में बजने लगी शहनाईयां

आदिवासी क्षेत्र में शादियों की बूम

सिरोहीJun 17, 2019 / 02:13 pm

mahesh parbat

sirohi

sirohi

आबूरोड. आदिवासी बहुल भाखर क्षेत्र में इन दिनों विवाह समारोह की बूम चल रही है। जिस घर में शादी है वहां दिनभर नृत्य एवं गीतों की गूंज सुनाती देती है। शादी को लेकर आदिवासी अपनी परंपरा का अनुशरण करते हुए समूह के रूप में खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं। इससे आम दिनों में भी हाट बाजार सा नजारा दिख रहा है। बाजार में खरीदारी के कारण कपड़े, ज्वेलरी, बर्तन की दुकानों पर भीड़ लगी रहती है।
पांच छह गु्रप बजाते है ढोल
निचलागढ़ की मोतली बांई, गंगाबेन तथा सविता बेन ने बताया कि निचलागढ़, उपलागढ़, मीन, समेत आदिवासी क्षेत्र में विवाह आयोजन परवान पर हैं, ऐसे में शादि समारोह में भाग लेने आने वाले दुल्हन तथा दूल्हें के ननिहला पक्ष समेत करीबी रिश्तेदार ढोलक, कुडी व थाली पर नृत्य करते हुए समारोह स्थल पर पहुंचते हैं। ऐसे में अलग अलग करीब चार से पांच गु्रप ढोल के होते है, जिस पर युवक युवतियां नृत्य करते है।
भोजन में सिर्फ लापसी
शहरों में जहां स्नेह भोज के लिए बड़े बड़े गार्डल तथा अलग अलग पकवानों की दावते दी जाती है, लेकिन यहां सिर्फ लापसी बनती है, जो सभी मिलकर खाते है, कुछ ही घर होंगे जहां दाल और तली हुई बाटी बनाते है।

Home / Sirohi / video story: भाखर क्षेत्र में बजने लगी शहनाईयां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो