scriptअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की कुर्सी पर बैठेगा कौन? तीन दिन से चल रहा ड्रामा | Who will sit on the chair? | Patrika News
सिरोही

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की कुर्सी पर बैठेगा कौन? तीन दिन से चल रहा ड्रामा

स्थानान्तरण के बाद नए एएसपी ने संभाला कार्यभार, लेकिन पुराने वाले नहीं हुए रिलीव

सिरोहीSep 20, 2018 / 09:58 am

mahesh parbat

sirohi

sirohi


राजू जाणी
सिरोही. कुर्सी एक और दावेदार दो, जिस पर काबिज होने के लिए चल रहा है तीन दिन से ड्रामा। कुछ ऐसी स्थिति जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की कुर्सी को लेकर हो गई है।
दरअसल, गृह विभाग ने ६ सितम्बर को एक आदेश जारी कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के स्थानान्तरण-पदस्थापन किए थे। इसके तहत सिरोही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात पन्नालाल मीणा को डिप्टी कमाण्डेंट महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़ के पद पर स्थानान्तरित किया गया था। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी (जोधपुर) के पद पर कार्यरत सरजीतसिंह मीणा को सिरोही में एएसपी के पद पर स्थानान्तरित किया गया था।
लेकिन स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद भी यहां कार्यरत एएसपी पन्नालाल मीणा का कुर्सी से मोह नहीं छूट रहा है।
यही वजह है कि वे अब तक रिलीव नहीं हो रहे हैं। जबकि फलौदी से स्थानान्तरित होकर आए सरजीतसिंह मीणा ने १७ सितम्बर को यहां कार्यभार संभाल लिया। लेकिन पन्नालाल मीणा ने उनको अब तक कार्यभार हस्तान्तरण नहीं किया है। ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की एक कुर्सी के लिए दो दावेदार बने हुए बैठे हैं।
कुर्सी बचाने की जुगत में मीणा
सूत्रों का कहना है कि पन्नालाल मीणा स्थानांतरण रुकवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। ऐसे में यहां नए एएसपी के कार्यभार संभालने के बावजूद रिलीव नहीं हो रहे हैं।
वहां से रिलीव तो पहुंच गए पदभार संभालने
एएसपी फलौदी के पद पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंटे./सिक्यु./प्रोटोकॉल, जोधपुर आयुक्तालय के पद पर कार्यरत जस्साराम बोस को स्थानान्तरित किया गया था। ऐसे में जस्साराम यहां से रिलीव होकर फलौदी कार्यभार संभालने पहुंच गए। ऐसे में वहां से सिरोही स्थानान्तरित किए गए सरजीतसिंह मीणा को एसपी ने रिलीव कर दिया। जिस पर मीणा सिरोही पहुंच गए और कार्यभार संभालने की रिपोर्टकर दी। लेकिन यहां कार्यरत पन्नालाल मीणा अब तक कार्यभार हस्तान्तरण नहीं कर रहे हैं। ऐसे में एक कुर्सी के लिए दो-दो अधिकारी दावेदार बन कर बैठे हुए हैं।
इनका कहना है…
&फिलहाल, पुलिस मुख्यालय के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। वहां से निर्देश मिलने पर रिलीव कर दिया जाएगा।
जय यादव, पुलिस अधीक्षक, सिरोही
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो