scriptमतदान के बाद मतदाताओं ने ईवीएम के साथ कर दिया ये काम, फ़ोटो वायरल होते ही प्रशासन के उड़े होश, मचा हड़कंप | 2 man voting photos viral by facebook in sitapur | Patrika News
सीतापुर

मतदान के बाद मतदाताओं ने ईवीएम के साथ कर दिया ये काम, फ़ोटो वायरल होते ही प्रशासन के उड़े होश, मचा हड़कंप

मतदान के बाद मतदाताओं ने ईवीएम के साथ कर दिया ये काम, फ़ोटो वायरल होते ही प्रशासन के उड़े होश, मचा हड़कंप

सीतापुरMay 07, 2019 / 12:21 am

नितिन श्रीवास्तव

2-man-voting-photos-viral-by-facebook-in-sitapur

मतदान के बाद मतदाताओं ने ईवीएम के साथ कर दिया ये काम, फ़ोटो वायरल होते ही प्रशासन के उड़े होश, मचा हड़कंप

सीतापुर. चुनाव आयोग के निर्देशों सीतापुर जिला प्रशासन के ठेंगे पर रहता हैं इसकी बानगी उस वक़्त देखने को मिली जब मतदान केंद्र के अंदर वोटिंग के दौरान की तस्वीर और सेल्फी मतदान कर्मियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिला प्रशासन के मतदान की गोपनीयता के दावों की पोल इन मतदाताओ ने खोल कर रख दी हैं। सोशल मीडिया पर ईवीएम की तस्वीर वायरल होते ही जिला प्रशासन के होश फाख्ता हो गए और आनन-फानन में मामले की जांच के आदेश दे दिए और उसके बाद मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाना वर्जित कर दिया।

बसपा और भाजपा की तस्वीर हुयी वायरल

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान आज सुबह से शुरू हो गया था और लोगों की लंबी लंबी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर लग गयी थी। जिला प्रशासन ने मतदान केन्द्रों के बाहर और अंदर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। इसी कड़ी में बीच जिला प्रशासन में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब मतदान केंद्र के अंदर वोटिंग के दौरान की तस्वीर और ईवीएम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक यूजर मोहम्मद जुनैद नाम के एक व्यक्ति ने बसपा प्रत्याशी नकुल दुबे को वोट करने के बाद ईवीएम की फ़ोटो फेसबुक पर वायरल कर दी। वही दूसरी तस्वीर उमाकांत वर्मा की हैं यहां उमाकांत वर्मा ने धौरहरा से बीजेपी सांसद रेखा वर्मा को वोट करने के बाद ईवीएम और वीवीपैड की तस्वीर फेसबुक पैड वायरल कर दी। मतदान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन के होश फाख्ता हो गए और आनन-फानन में मामले की जांच के आदेश दे दिए। पुलिस के मुताबिक अभी तक इन दोनों मतदाताओं के प्रति कोई मुकदमा दर्ज नही कराया गया हैं अगर भविष्य में इनके खिलाफ कोई तहरीर प्रशासन द्वारा दी जाएगी तो उसी के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।

Home / Sitapur / मतदान के बाद मतदाताओं ने ईवीएम के साथ कर दिया ये काम, फ़ोटो वायरल होते ही प्रशासन के उड़े होश, मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो