scriptशराब की दुकान में आधा दर्जन बदमाशों ने बोला धावा, नही मिली नगदी तो बदमाशों ने कर डाला यह काम, सेल्समैन ने खोला बड़ा राज…. | 5 inligal man robbery in alochal shop in sitapur | Patrika News
सीतापुर

शराब की दुकान में आधा दर्जन बदमाशों ने बोला धावा, नही मिली नगदी तो बदमाशों ने कर डाला यह काम, सेल्समैन ने खोला बड़ा राज….

शराब की दुकान में आधा दर्जन बदमाशों ने बोला धावा, नही मिली नगदी तो बदमाशों ने कर डाला यह काम, सेल्समैन ने खोला बड़ा राज….

सीतापुरOct 11, 2019 / 03:17 pm

नितिन श्रीवास्तव

5-inligal-man-robbery-in-alochal-shop-in-sitapur

शराब की दुकान में आधा दर्जन बदमाशों ने बोला धावा, नही मिली नगदी तो बदमाशों ने कर डाला यह काम, सेल्समैन ने खोला बड़ा राज….

सीतापुर. कोतवाली इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं ताजा मामला बदमाशो द्वारा शराब दुकान के सेल्समैन को बंधक बनाकर लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। बदमाशों ने सेल्समैन को बंधक बनाकर शराब की बोतलें और मोबाइल छीन लिया और दुकान में नगदी न मिलने पर बदमाशों ने सेल्समैन की असलहों की बट से जमकर पिटाई कर दी जिससे उसका सर फट गया। पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

बंधक बनाकर की लूटपाट

घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के चीनी मिल गेट की हैं। यहां पर दि किसान सहकारी चीनी मिल के गेट से कुछ दूरी पर दुकान पर तैनात सूबेदार कस मुताबिक बीती देर रात चार बदमाश दुकान पर आये और असलहों के बल पर सेल्समैन को बंधक बना लिया। मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने चाभी छीनकर दुकान का ताला खोला और उसमें रखी शराब की बोतलें लूट ली। बदमाशों को दुकान में नगदी न मिलने पर सेल्समैन का मोबाइल छीन लिया और विरोध करने पर उसे लहूलुहान कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह सेल्समैन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन को सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। पुलिस के मुताबिक घटनाक्रम के शामिल चार से पांच बदमाशों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।

Home / Sitapur / शराब की दुकान में आधा दर्जन बदमाशों ने बोला धावा, नही मिली नगदी तो बदमाशों ने कर डाला यह काम, सेल्समैन ने खोला बड़ा राज….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो