scriptबैंकों के विलय के चलते आधा सैकड़ा बैंकों के नही खुले ताले, 50 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ प्रभावित | 50 bank closed in international closing in sitapur | Patrika News
सीतापुर

बैंकों के विलय के चलते आधा सैकड़ा बैंकों के नही खुले ताले, 50 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ प्रभावित

बैंकों के विलय के चलते आधा सैकड़ा बैंकों के नही खुले ताले, 50 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ प्रभावित

सीतापुरOct 23, 2019 / 11:25 pm

नितिन श्रीवास्तव

50-bank-closed-in-international-closing-in-sitapur

बैंकों के विलय के चलते आधा सैकड़ा बैंकों के नही खुले ताले, 50 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ प्रभावित

सीतापुर. बैंको के विलय को लेकर हुए विरोध में मंगलवार को जनपद की छह बैंकों के अफसर कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंकों के हड़ताल के दौरन तकरीबन 50 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ हैं। इन छह बैंकों की 50 से अधिक शाखाओं में तालाबंदी रही है और कामकाज ठप रहा। बैंक कर्मियों के मुताबिक इन बैंकों के चैनल व शटर तक नही खुले। इन बैंकों में हुयी तालाबंदी से त्यौहार के सीजन में उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बैंक कर्मियों ने इलाहाबाद बैंक प्रांगण में प्रदर्शन भी किया।

हड़ताल से 50 करोड़ का लेनदेन प्रभावित

बैंकों के विलय के चलते आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन व बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को देश व्यापी हड़ताल का आवाहन किया था। संगठन के आवाहन के चलते सीतापुर जिले के बैंक शाखाओं के अफसर कर्मचारियों ने रोज की तरह ही बैंक पहुंचे लेकिन अपना काम काज ठप रखा। इस तालाबन्दी के दौरान बैंक उपभोक्ताओं को त्योहारों सीजन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना हैं कि इस सीजन में धनतेरस आने वाली हैं और बैंकों की हड़ताल की वजह से पैसा न निकल पाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ा हैं। इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की हैं।

Home / Sitapur / बैंकों के विलय के चलते आधा सैकड़ा बैंकों के नही खुले ताले, 50 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो