scriptकेंन्द्रीय रेलराज्य मंत्री सीतापुर को देंगे यह तोहफा, ढाई साल से लोग करे रहे थे इन्तजार, जानकर झूम उठे लोग… | lucknow sitapur root train start by rail ministry in sitapur | Patrika News
सीतापुर

केंन्द्रीय रेलराज्य मंत्री सीतापुर को देंगे यह तोहफा, ढाई साल से लोग करे रहे थे इन्तजार, जानकर झूम उठे लोग…

केंन्द्रीय रेलराज्य मंत्री सीतापुर को देंगे यह तोहफा, ढाई साल से लोग करे रहे थे इन्तजार, जानकर झूम उठे लोग

सीतापुरJan 08, 2019 / 11:43 pm

नितिन श्रीवास्तव

lucknow-sitapur-root-train-start-by-rail-ministry-in-sitapur

केंन्द्रीय रेलराज्य मंत्री सीतापुर को देंगे यह तोहफा, ढाई साल से लोग करे रहे थे इन्तजार, जानकर झूम उठे लोग…

Rep-Abhishek singh

सीतापुर। पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग-सीतापुर सेक्शन पर कल यानी 9 जनवरी से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रैक पर सबसे पहले 3 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन और एक मेल ट्रेन दौड़ायी जाएगी। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा कल सुबह ट्रैक पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे के उच्चाधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उसे अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ऐशबाग-सीतापुर रेल मार्ग का अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका हैं। ढाई साल पहले बंद हुए इस रेल मार्ग पर कार्य पूर्ण होने के बाद सीआरएस टीम ने निरीक्षण के बाद ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी थी। जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेंने स चलाने का ऐलान किया। कल दोपहर डेढ़ बजे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। सीतापुर के खैराबाद अवध रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों जोरो पर हैं और अधिकारी इसे अंतिम रूप देने में लगे हैं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सीतापुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए सुबह 6:30 बजे पहली ट्रेन रवाना की जाएगी।

Home / Sitapur / केंन्द्रीय रेलराज्य मंत्री सीतापुर को देंगे यह तोहफा, ढाई साल से लोग करे रहे थे इन्तजार, जानकर झूम उठे लोग…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो