scriptकोरोना के चलते जिला कारागार से 23 कैदी पेरोल पर रिहा, शासन के निर्देश पर हुई कार्रवाई | Prisoners parole from jail due to coronavirus | Patrika News
सीतापुर

कोरोना के चलते जिला कारागार से 23 कैदी पेरोल पर रिहा, शासन के निर्देश पर हुई कार्रवाई

जेल में बंद 133 कैदियों में से 30 कैदी 7 साल से कम सजा पाए हुए हैं और 103 कैदी ऐसे हैं जिनके छोटे मामलों में केस अभी भी विचारधीन हैं…

सीतापुरMar 31, 2020 / 10:51 am

नितिन श्रीवास्तव

कोरोना के चलते जिला कारागार से 23 कैदी पेरोल पर रिहा, शासन के निर्देश पर हुई कार्रवाई

jail

सीतापुर. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद जेल में बंद कैदियों को पेरोल पर रिहा करने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी कड़ी में सीतापुर जेल में बंद 23 कैदियों को पेरोल पर रिहा कर दिया गया है। जेल अधीक्षक का कहना है कि सीतापुर जेल में स्क्रीनिंग कर कुल 133 कैदियों की रिहाई होनी है। जिसमें से 23 कैदियों को रिहा कर दिया गया है। शेष कैदियों को भी एक-एक दिन के अंतराल पर रिहा किया जाएगा।

कोरोना के चलते कैदी हुए रिहा

भारत में कोरोना के प्रकोप के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अब जेलों में बंद 7 साल से कम सजा पाए और छोटे मामलों में बंद कैदियों को पैरोल पर रिहा करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने सभी जेलों से सूची लेकर उन कैदियों पर फैसला किया है। सीतापुर जेल में बंद 133 कैदियों में से 30 कैदी 7 साल से कम सजा पाए हुए हैं और 103 कैदी ऐसे हैं जिनके छोटे मामलों में केस अभी भी विचारधीन हैं। जेल अधीक्षक के मुताबिक अभी 23 कैदियों को पेरोल पर रिहा किया गया है। इसके उपरांत यह प्रक्रिया चलती रहेगी। जेल अधीक्षक का कहना है कि यह सभी कैदी पेरोल पर रिहा किये गए हैं और समय समाप्त होते ही इन कैदियों को पुनः वापसी जेल में करानी होगी।

Home / Sitapur / कोरोना के चलते जिला कारागार से 23 कैदी पेरोल पर रिहा, शासन के निर्देश पर हुई कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो