scriptशराब माफियाओं पर चला पुलिस का चाबुक, 4 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, माफियाओं में दहशत | Sitapur police aarested the 4 alcohal mafiya | Patrika News
सीतापुर

शराब माफियाओं पर चला पुलिस का चाबुक, 4 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, माफियाओं में दहशत

शराब माफियाओं पर चला पुलिस का चाबुक, 4 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
 

सीतापुरApr 23, 2019 / 11:42 pm

नितिन श्रीवास्तव

sitapur-police-aarested-the-4-alcohal-mafiya

शराब माफियाओं पर चला पुलिस का चाबुक, 4 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, माफियाओं में दहशत

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह 

सीतापुर. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस टीम अवैध शराब बनाने वालों के प्रति कमर कस चुकी हैं और इसी कड़ी में आज पुलिस ने आज विभिन्न थाना क्षेत्रो में छापेमार कार्रवाई करते हुए तकरीबन 360 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाले उपकरण और भारी मात्रा में लहन भी नष्ट कराया हैं जिससे आगामी चुनाव में शराब का कारोबार न हो सके। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की कार्यवाई की हैं।

पुलिस की छापेमारी में बड़ी कार्रवाई

मामला सीतापुर जनपद के थाना रेउसा,मछरेहटा और हरगांव क्षेत्र का हैं। यहां पुलिस टीम ने मुखबिरों की सूचना पर विभिन्न गाँवों में छापेमारी कर तीन अलग अलग स्थानों से चार लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण और कई भट्टियां भी बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक यह चार लोगों के खिलाफ अवैध शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की गयी हैं। पुलिस का कहना हैं कि छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मौके से भारी मात्रा में लहन भी बरामद हुआ था जिसे पुलिस ने मौके पर नष्ट करा दिया था जिससे आगे शराब न बनाई जा सके।

Home / Sitapur / शराब माफियाओं पर चला पुलिस का चाबुक, 4 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, माफियाओं में दहशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो