scriptशाम के समय खाएं आलू पनीर की चाट | Aloo Paneer Chat recipe | Patrika News
स्नैक्स

शाम के समय खाएं आलू पनीर की चाट

जरूरी नहीं कि ईवनिंग स्नैक्स में फास्टफूड ही खाया जाए। आप कुछ हैल्दी भी खा सकते हैं

Jul 07, 2017 / 04:41 pm

अमनप्रीत कौर

Aloo paneer chat

Aloo paneer chat

जरूरी नहीं कि ईवनिंग स्नैक्स में फास्टफूड ही खाया जाए। आप कुछ हैल्दी भी खा सकते हैं। आलू पनीर की चाट खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। यह चटपटी चाट बच्चों को भी पसंद आती है और सॉफ्ट होने की वजह से बूढ़े भी इसे खा सकते हैं। यहां पढ़ें आलू पनीर चाट बनाने की रेसिपी –

सामग्री-

3/4 कप उबले हुए आलू के टुकड़े
1 1/2 कप तले हुए पनीर के टुकड़े
5 टी-स्पून तेल
3/4 कप उबले हुए हरे मटर
नमक , स्वाद अनुसार
1 1/2 टी-स्पून चाट मसाला
2 टी-स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च
1 1/2 टी-स्पून निम्बू का रस

सजाने के लिए

2 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ धनिया

विधि –

एक नॉन-स्टिक तवा गरम करिए, उसमे आलू डालिए और मध्यम आंच पर 8 से 10 मिनट, बिच बिच में हिलाते हुए, आलू हर तरफ से भुरा होने तक पकाइए।

आलू को तवे के किनारों पर रख दीजिए।

उसी तेल में हरे मटर और अदरक डालिए, अच्छे से मिलाइए और मध्यम आंच पर 1 से 2 मिनट, बिच बिच में हिलाते हुए, पकाइए।

उसमे पनीर, नमक, चाट मसाला, हरी मिर्च और निम्बू का रस डालिए, अच्छे से मिलाइए और मध्यम आंच पर 2 से 3 मिनट, बिच बिच में हिलाते हुए, पकाइए।

आलू को वापस तवे के बिच में सरका दीजिए और दूसरी सामग्रियों के साथ मिलाइए।
धनिया डालकर सजाइए और तुरंत परोसिए।

Home / Recipes / Snacks / शाम के समय खाएं आलू पनीर की चाट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो