scriptघर पर ही बनाएं टेस्टी गोलगप्पे | Golgappa recipe | Patrika News
स्नैक्स

घर पर ही बनाएं टेस्टी गोलगप्पे

पॉल्यूशन, गंदे पानी और अनहाइजिनिक तरीके से बाहर गोलगप्पे खाने से अच्छा है घर पर ही बना लें

Sep 21, 2016 / 03:56 pm

अमनप्रीत कौर

golgappe

golgappe

अगर गोलगप्पे का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है और आप खुदको रोक नहीं पाते तो अब आप घर में जब चाहें गोलगप्पे बना कर खा सकते हैं।

सामग्री

आटा – 1 कप (150 ग्राम)
सूजी- 3 टेबल स्पून (30 ग्राम)
तेल – तलने के लिए

विधि


– आटे के गोल गप्पे बनाने के लिए, सबसे पहले आटे को गूंथ कर तैयार करें. इसके लिए एक बड़े प्याले में आटा निकाल लीजिए इसमें सूजी मिला लीजिये, और थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए पूरी के आटे से भी सख्त आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए।

– गूंथे आटे को 30 मिनिट के लिए गीले कपड़े में लपेट कर रख दीजिए। 30 मिनिट बाद आटे से कपडा़ हटा दीजिए और हाथों पर तेल लगाकर आटे को अच्छे से मसल मसल कर चिकना कर लीजिए। आटे को 4-5 मिनिट तक मसलने पर यह अच्छे से चिकना हो जाएगा।

– अब आटे को फिर से गीले कपड़े में लपेट कर के आधे घंटे के लिए रख दीजिए। आधा घंटा हो जाने पर कपडा़ हटा कर आटे को एकबार फिर से 3-4 मिनिट मसल कर चिकना कर लीजिए और फिर से आटे को गीले कपड़े में लपेट कर आधे घंटे के लिए रख दीजिए और उसके बाद फिर से इसे 4-5 मिनिट और मसल कर चिकना कर लीजिए।

– गोल गप्पे बनाने के लिए आटा तैयार है, आटे में से छोटी-छोटी लोईयां तोड़ लीजिए। हाथ पर तेल लगाकर लोई को गोल करके हाथ से दबाते हुए चपटा कर लीजिए. इन लोइयों को ढक कर रख लीजिये।

– दो सूती कपड़े लीजिए इन्हें गीला करके निचोड़ लीजिये, एक कपड़ा बिछा लीजिये इसके ऊपर गोलगप्पे बेल कर रखिये। एक लोई उठाइये, चकले पर रखिये और 2 इंच के व्यास में गोल बेल लीजिये. बेले हुये गोलगप्पे को कपड़े पर रखिये और दूसरे गीले कपड़े से ढककर रखें, एक एक करके सारी लोईयों को गोल बेल कर कपड़े पर ढकते हुये रखते जाइये। सारे गोल गप्पे बेल कर तैयार कर लीजिये।

– रियों को 15-20 मिनिट कपड़े से ढकी रहने दीजिए इसके बाद इन्हें तलें।

– कढा़ई में तेल गर्म होने के लिए गैस पर रख दीजिए। तेल के अच्छा गरम हो जाने पर इसमें जितनी पूरी एक बार में आ सकें डालते जाइये और कलछी से हल्का दबाव देते हुए इन्हें फुला लीजिए, गोल गप्पों को गोल्डन ब्राउन व क्रिस्प होने तक तल कर तैयार कर लीजिए।

– तैयार गोल गप्पों को प्लेट के ऊपर रखी जाली वाली डलिया में निकाल कर रखते जायं और सारे गोल गप्पे इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये, पूरी से अतिरिक्त तेल निकल कर, डलिया के नीचे रखी प्लेट में आ जाता है।

– गोल गप्पों के ठंडा हो जाने पर इन्हें उबले आलू, मटर भरकर और स्वादिष्ट खटे मीठे पानी के साथ सर्व कीजिए।

Home / Recipes / Snacks / घर पर ही बनाएं टेस्टी गोलगप्पे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो