scriptहेल्दी पिज्जा सैंडविच बनाने की विधि | Healthy Pizza Sandwich recipe in hindi | Patrika News
स्नैक्स

हेल्दी पिज्जा सैंडविच बनाने की विधि

सैंडविच के लिए ग्रिल्ड पिज्जा टोस्ट पर टमाटर की चटनी व ग्रीन
चिली सॉस लगाकर भुनी सब्जियां डालें

Mar 28, 2015 / 11:41 am

प्रियंका चंदानी

सामग्री – पिज्जा बेस-एक, प्याज बारीक कटा-1/2 कप, शिमला मिर्च बारीक क टी-1/2 कप, टमाटर बारीक कटा-1/2 कप, टमाटर की चटनी-1/2 कप, ग्रीन चिली सॉस- एक बड़ा चम्मच, नमक और कालीमिर्च-स्वा दानुसार, मक्खन-एक बड़ा चम्मच।

यूं बनाएं – फ्राई पैन में मक्खन गरम करें। कटा प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर व न मक डालकर 3-4 मिनट तक भूनें, आंच से उतार लें। पिज्जा बेस को चार तिकोने टुकड़ों में काटकर टोस्टर में ग्रिल करें। सैंडविच तैयार क रने के लिए ग्रिल्ड पिज्जा टोस्ट पर टमाटर की चटनी व ग्रीन चिली सॉस लगाकर भुनी सब्जियां डालें। कालीमिर्च छिड़क कर दूसरा पिज्जा टोस्ट ऊपर से रखें।

Home / Recipes / Snacks / हेल्दी पिज्जा सैंडविच बनाने की विधि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो