script.थेलेसिमिया रोग से पीडि़तों के लिए 14 यूनिट रक्तदान | 14 units of blood donation for victims of Thalassemia disease | Patrika News
जोधपुर

.थेलेसिमिया रोग से पीडि़तों के लिए 14 यूनिट रक्तदान

 
राजस्थान पत्रिका के महामारी से महा मुकाबला अभियान से मिली प्रेरणा

जोधपुरMay 06, 2021 / 12:00 am

Nandkishor Sharma

.थेलेसिमिया रोग से पीडि़तों के लिए 14 यूनिट रक्तदान

.थेलेसिमिया रोग से पीडि़तों के लिए 14 यूनिट रक्तदान

जोधपुर . राजस्थान पत्रिका के महामारी से महा मुकाबला अभियान से प्रेरित होकर जोधपुर के बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से आगामी 2 जुलाई तक प्रतिदिन रक्तदान शिविर की कड़ी में मंगलवार को थेलेसीमिया रोग से पीडि़तों के लिए 14 यूनिट रक्तदान किया गया। संस्थान की ओर से कोरोना महामारी में सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंको में आई रक्त की कमी को पूरा करने के 60 दिवसीय रक्तदान शिविर महाभियान की शुरुआत की गई है । उम्मेद अस्पताल ब्लड बैक में आयोजित शिविर में संस्थान के अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में प्रकाश रावल ने 37 वीं बार तथा माधाराम बामणिया, चैन सिंह पंवार, रमेश चौधरी, राजेश विश्नोई, शिव लाल पंवार, अशोक गहलोत, रूप सिह सोलंकी, मनोज कोटिया, गजेन्द्र भाटी ने रक्तदान किया । संस्थान की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शोभना ने कहा कि कोविड टीका लगाने से पूर्व महिलाएं भी रक्तदान करेंगी। उम्मेद अस्पताल मे 450 थेलेसिमिया रोग से पीडि़त बच्चों को हर सप्ताह नियमित रूप से रक्त की जरूरत होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो