script30 लाख लोगों का पेट भर चुके हैं 82 वर्षीय खैरा बाबा | 82 yr old Sikh has fed 3 million people on remote Maharashtra highway | Patrika News
खास खबर

30 लाख लोगों का पेट भर चुके हैं 82 वर्षीय खैरा बाबा

महाराष्ट्र के यवतमाल में राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर बसे करंजी गांव में ‘गुरु का लंगर’ कोरोनाकाल में अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों की भूख मिटा चुका है।

जयपुरJun 14, 2021 / 06:25 pm

Mohmad Imran

30 लाख लोगों का पेट भर चुके हैं 82 वर्षीय खैरा बाबा

30 लाख लोगों का पेट भर चुके हैं 82 वर्षीय खैरा बाबा

करोनकाल में हर किसी ने अपने हिसाब से लोगों की मदद की है। खासकर प्रवासी मजदूरों और राजमार्ग-सड़कों के रास्ते होकर पैदल ही अपने गाँव जा रहे मजबूर मजदूरों की। ऐसे ही एक शख्स हैं खैरा बाबा। महाराष्ट्र के यवतमाल में राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर बसे करंजी गांव में ‘गुरु का लंगर’ कोरोनाकाल में अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों की भूख मिटा चुका है। इसके संचालक 82 वर्षीय बाबा करनैल सिंह खैरा अकेले ही 24 मार्च, 2020 से ही थके हुए प्रवासियों और भूखे यात्रियों के लिए इस लंगर का संचालन कर रहे हैं।
इतना ही नहीं दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए खैरा बाबा ने एक ‘ऑक्सीजन बैंक’ भी शुरू किया है। वे अब तक आस-पास के गांव में जरुरतमंदों को अपने बैंक से 15 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा चुके हैं। उनके जज्बे को देखकर दुनियाभर के सेलिब्रिटीज और आम लोगों ने उनके लंगर को हमेशा चलाए रखने के के लिए दान भी दिया है। इस लंगर से अब 6 लाख से जयादा खाने के पैकेट भी राहगीरों को बांटे गए हैं।

Home / Special / 30 लाख लोगों का पेट भर चुके हैं 82 वर्षीय खैरा बाबा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो